Coronavirus: भारत में 715 दिन बाद कोरोना के 24 घंटे में 1000 से कम नए मामले, एक्टिव केस भी 13 हजार से कम हुए

By विनीत कुमार | Published: April 4, 2022 09:58 AM2022-04-04T09:58:52+5:302022-04-04T10:17:00+5:30

Coronavirus: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक हजार से भी कम नए मामले सामने आए हैं। वहीं 13 लोगों की जान बीमारी से गई है। दैनिक संक्रमण दर 0.29 प्रतिशत रह गया है।

Coronavirus India daily cases drop below 1000 after 715 days, reports 913 fresh cases, 13 deaths | Coronavirus: भारत में 715 दिन बाद कोरोना के 24 घंटे में 1000 से कम नए मामले, एक्टिव केस भी 13 हजार से कम हुए

भारत में कोरोना के एक हजार से कम नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंट में देश में 913 नए मामले सामने आए हैं, 715 दिन बाद एक हजार से कम केस।एक्टिव केस घटकर 12597 रह गए हैं, 714 दिन बाद देश में एक्टिव केस 13 हजार से कम हुए।दैनिक संक्रमण दर 0.29 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत रह गया है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट जारी है। पिछले 24 घंट में देश में 913 नए मामले सामने आए हैं। भारत में 715 दिन बाद कोरोना के एक हजार से भी कम केस मिले हैं। साथ ही सक्रिय मामले (एक्टिव केस) भी 13 हजार से कम हो गए हैं। वहीं, 24 घंटे में 13 लोगों की मौत कोरोना से देश में हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1316 लोग बीमारी से ठीक हुए। एक्टिव केस घटकर 12597 रह गए हैं। देश में 714 दिन बाद एक्टिव केस 13 हजार से कम के आंकड़े पर पहुंचा है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या देश में बढ़कर 5 लाख 21 हजार 358 हो गई है।

दैनिक संक्रमण दर 0.29 प्रतिशत रह गया है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत है। वहीं कोरोना वैक्सीन की 184 करोड़ से ज्यादा डोज देश भर में लगाई जा चुकी है। इस बीच रिकवरी रेट बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में तीन लाख 14 हजार 823 टेस्ट किए गए हैं।


दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.86 प्रतिशत दर्ज की गई। इस दौरान संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया। दिल्ली में शनिवार को 114 नए मामले सामने आए थे तथा संक्रमण दर 0.71 प्रतिशत थी जबकि शुक्रवार को 131 नए मामले सामने आए थे।

वहीं, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 117 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,74,394 हो गई। दो लोगों की मौत के साथ ही यहां मृतकों की तादाद 1,47,789 तक पहुंच गई। राज्य में कोविड-19 से उबरने की दर 98.11 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.87 फीसद है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Coronavirus India daily cases drop below 1000 after 715 days, reports 913 fresh cases, 13 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे