राजस्थान कोरोना वायरस अपडेट: मरने वालों की संख्या 251 हुई, 11 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

By भाषा | Published: June 9, 2020 01:16 PM2020-06-09T13:16:28+5:302020-06-09T13:16:28+5:30

भारत में पिछले 24 घंटों में 9987 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं और 331 मौतें हुई हैं। देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,66,598 हो गई है और 7,466 मौतें शामिल हैं।

Coronavirus in Rajasthan update total case 11020 and death toll 251 all details | राजस्थान कोरोना वायरस अपडेट: मरने वालों की संख्या 251 हुई, 11 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsराजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 घंटे में 144 नये मामले सामने आए हैं।जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 117 हो गई है जबकि जोधपुर में 24 है।

जयपुर:  राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार (9 जून) को पांच और लोगों की मौत हो गई, इससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 251 हो गई है। इसके साथ ही 144 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 11 हजार 20 हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे तक जयपुर में दो, जोधपुर व अजमेर में एक-एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई। अन्य राज्य के एक रोगी की भी यहां मौत हुई है। इससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 251 हो गई है।

जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 117

केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 117 हो गयी है जबकि जोधपुर में 24, कोटा में 18 और अजमेर में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 14 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। वहीं राज्य में मंगलवार सुबह तक संक्रमण के 144 नये मामले सामने आये। इनमें जयपुर में 61, भरतपुर में 30, अलवर में 11, जोधपुर में आठ, चुरू में सात, कोटा में छह व सीकर में पांच नये मामले शामिल हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है

राजधानी जयपुर में रविवार को 61 नये मामले सामने आने से अब तक के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2321 हो गई। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। 

भारत में कोरोना वायरस की ताजा स्तिथि


केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 9 हजार 987 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं और 331 मौतें हुई हैं। देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2 लाख 66 हजार 598 हो गई है, इसमें 1 लाख 29 हजार 917 सक्रिय मामले हैं। कोविड-19 से 1 लाख 29 हजार 215 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोविड-19 से 7 हजार 466 मौतें हुई है। 

Web Title: Coronavirus in Rajasthan update total case 11020 and death toll 251 all details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे