Coronavirus in Mumbai: 77 नए केस सामने आने के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची 2120, अब तक हो चुकी है 121 लोगों की मौत
By सुमित राय | Updated: April 17, 2020 19:40 IST2020-04-17T19:40:18+5:302020-04-17T19:40:18+5:30
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले मुंबई से सामने आए हैं और अब तक यहां 2120 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

मुंबई में अब तक कोरोना की चपेट में 2120 लोग आ चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस का कहर मुंबई में लगातार बढ़ता जा रहा है और शहर में शुक्रवार को 77 नए केस सामने आए, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2120 हो गई। वहीं शुक्रवार को मुंबई में कोरोना वायरस के कारण 5 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 121 पहुंच गई है।
ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने बताया, "मुंबई में शुक्रवार को कोविड-19 के 77 नए पॉजिटिव केस सामने आए और पॉजिटिव पाए गए 5 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद मुंबई में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2120 हो गई, जिसमें 121 मौतें शामिल हैं।"
77 new COVID19 positive cases, 5 deaths reported in Mumbai today; the total number of positive cases in Mumbai is 2120 including 121 deaths: Municipal Corporation Greater Mumbai
— ANI (@ANI) April 17, 2020
बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3205 पहुंच गई है, जिसमें से ज्यादातर मामले मुंबई और पुणे से आए हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 194 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण को 13387 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 437 लोगों की मौत हो चुकी है और 1748 मरीज ठीक भी हुए हैं, वहीं एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। अब भारत में कोरोना वायरस के कुल 11201 एक्टिव केस मौजूद है।