महाराष्ट्र में कोरोना का आठवाँ मामले सामने आने के बाद 106 पॉजिटिव ,राज्य में कोविड-19 से अब तक 3 लोगों की मौत
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 24, 2020 15:49 IST2020-03-24T15:49:57+5:302020-03-24T15:49:57+5:30
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक करीब 500 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों में यह संख्या सामने आई है। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है।

Rajesh Tope (File Photo)
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 106 हो गए हैं, राज्य में अब तक 3 लोगों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे जानकारी दी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के आज अभीतक आठ नए मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से तीन नए मामले पुणे से सामने आए हैं जबकि एक मामला सातारा का है। बाकी और मरीज कहां के हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि मरीजों को अस्पताल के पृथक वार्ड में रखा गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर कर्फ्यू लगा हुआ है। मुंबई में कोविड-19 से ग्रसित एक 65 वर्षीय व्यक्ति की आज मौत भी हुई है। हालांकि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 12 मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए हैं।
#Coronavirus cases rise to 106 in Maharashtra; three deaths reported in the state so far: State Health Minister Rajesh Tope (File photo) pic.twitter.com/7QOZCZcmGD
— ANI (@ANI) March 24, 2020
मुंबई में कोविड-19 बीमारी से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक बयान में कहा कि यह व्यक्ति हाल में संयुक्त अरब अमीरात से अहमदाबाद लौटा था। बाद में उसने बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। बीएमसी ने बताया कि व्यक्ति पहले ही उच्च रक्तचाप और गंभीर मधुमेह समेत कई बीमारियों से पीड़ित था। उसे इलाज के लिए 20 मार्च को मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल लाया गया लेकिन उसका स्वास्थ्य दिनोंदिन बदतर होता चला गया। बीएमसी ने बताया कि व्यक्ति की सोमवार की शाम मौत हो गई।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 500 के करीब पहुंची, नौ की मौत
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक करीब 500 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों में यह संख्या सामने आई है। मंगलवार सुबह तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के कुल मामले 492 हो गए हैं जिनमें से 446 लोगों का अभी इलाज चल रहा है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन आंकड़ों में कम से कम 41 विदेशी नागरिक शामिल हैं और अब तक नौ मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक-एक मौत हुई जबकि पूर्व में हुई सात मौत महाराष्ट्र (दो), बिहार, कर्नाटक, दिल्ली, गुजरात और पंजाब में एक एक मौत हुई थी।