जम्मू-कश्मीर: कोरोना की दस्तक के साथ ही हड़कंप मचा, 10 जिलों में स्कूल बंद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 7, 2020 20:57 IST2020-03-07T20:57:21+5:302020-03-07T20:57:21+5:30

ईरान और दक्षिण कोरिया से आए चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। पीड़ितों में एक महिला है। ये सभी मरीज 26 फरवरी तथा 4 मार्च ईरान और दक्षिण कोरिया से जम्मू कश्मीर व लद्दाख में आए थे।

coronavirus in jammu kashmir schools closed in 10 districts | जम्मू-कश्मीर: कोरोना की दस्तक के साथ ही हड़कंप मचा, 10 जिलों में स्कूल बंद

जम्मू-कश्मीर: कोरोना की दस्तक के साथ ही हड़कंप मचा, 10 जिलों में स्कूल बंद

Highlightsप्राथमिक रिपोर्ट में दोनों में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आए हैं।दो मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

जम्मू: जम्मू कश्मीर व लद्दाख में करीब 10 जिलों में सभी प्रायवेट तथा सरकारी प्राइमरी स्कलूों को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने का फरमान देर रात को धारा 144 के तहत जारी किया गया है हैं क्योंकि जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में भी कोरेाना वायरस से दस्तक दे दी है।

ईरान और दक्षिण कोरिया से आए चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। पीड़ितों में एक महिला है। ये सभी मरीज 26 फरवरी तथा 4 मार्च ईरान और दक्षिण कोरिया से जम्मू कश्मीर व लद्दाख में आए थे।

सरकारी प्रवक्ता रोहित कंसल ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लद्दाख में पिछले हफ्ते इरान से आने वाले दो व्यक्तियों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। हालांकि पिछले हफ्ते ही लेह में एक व्यक्ति की फ्लू से मौत भी हो गई थी लेकिन उसकी मौत को कोरोना वायरस से होने से इंकार किया जा रहा है।

जम्मू में सरवाल की रहने वाली पीड़ित महिला ईरान से आई हैं, जबकि सतवारी क्षेत्र में रहने वाला व्यक्ति व्यापार के सिलसिले में दक्षिण कोरिया गया हुआ था। दोनों को जांच के बाद मेडिकल कालेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उनके सैंपल लेकर नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरालोजी पुणे में भेजे गए थे।

प्राथमिक रिपोर्ट में दोनों में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आए हैं। हालांकि, अभी अंतिम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाए गए जम्मू कश्मीर के नोडल अधिकारी डा. शफकत ने बताया कि अभी तक की रिपोर्ट में दोनों में कोरोना वायरस की आशंका है। वहीं योजना, विकास विभाग के प्रमुख सचिव रोहित कंसल का कहना है कि मेडिकल कालेज में भर्ती दोनों मरीजों में कोरोना वायरस की उच्च आशंका है।

वहीं, दो मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में प्राइमरी तक के स्कूलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया। वहीं, बायोमीट्रिक हाजिरी पर भी रोक लगा दी गई है। यही नहीं दोनों पीड़ित मरीजों के परिजनों और उनके साथ आए अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। यह दोनों ही पीड़ित अस्पताल में भर्ती होने के कुछ घंटों बाद लापता हो गए थे और बाद में पुलिस ने उन्हें तलाश कर फिर से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

कश्मीर में शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सांइसेज में पांच संदिग्ध भर्ती हैं। इनमें से तीन के सैंपल नेगेटिव आए हैं, जबकि दो की रिपोर्ट आना अभी शेष है। नोडल अधिकारी डा शफकत का कहना है कि कश्मीर में अभी तक किसी में पुष्टि नहीं हुई है।

कश्मीर में कोरोना वायरस के संभावित मामलों से निपटने के लिए जम्मू कश्मीर में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा गया है। प्रशिक्षित कर्मचारी लामबंद हो गए हैं और सीओवीआईडी-19 के बढ़ते खतरे के मद्देनजर एक आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है।

कोरोना वायरस कंट्रोल के नोडल अधिकारी डा शफकत खान ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अभी तक सात हजार मामलों की जांच की गई है। इनमें से 300 मामलों पर नजर रखी जा रही है और 27 मामलों को जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन समय की बचत को ध्यान में रखते हुए जम्मू कश्मीर में एक प्रयोगशाला स्थापित करने की योजना बना रहा है, ताकि जांच के लिए नमूनों को बाहर भेजने की आवश्यकता न पड़े और केंद्र शासित प्रदेश में ही परीक्षण किए जा सकें। इतना जरूर था कि कोरोना वायरस के मचे हुए हड़कंप के बीच बाजार से मास्क गायब हो चुके थे और दवा विक्रेता उन्हें औने पौने दामों पर बेच रहे थे।

Web Title: coronavirus in jammu kashmir schools closed in 10 districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे