Coronavirus: कोरोना पर PM नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट, मंत्रियों को विदेश न जाने का आदेश, जानें Covid-19 पर क्या कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 12, 2020 17:20 IST2020-03-12T16:57:22+5:302020-03-12T17:20:18+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है। सभी मंत्रालयों और राज्यों में, सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

Coronavirus in india PM Narendra Modi tweets orders ministers not to go abroad, know what said on Covid-19 | Coronavirus: कोरोना पर PM नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट, मंत्रियों को विदेश न जाने का आदेश, जानें Covid-19 पर क्या कहा

कोरोना वायरस पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दिया ये आदेश

Highlightsभारत में अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 73 लोग हो चुके हैं। सरकार नोवेल कोरोना वायरस कोविड 19 के कारण उत्पन्न स्थिति को लेकर पूरी तरह से सजग है ।

नई दिल्ली: भारत में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है। सभी मंत्रालयों और राज्यों में, सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने लिखा कि इसमें वीज़ा निलंबन से लेकर स्वास्थ्य सेवा की क्षमता बढ़ाने तक के कदम उठाए गए हैं।

वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से दहशत में नहीं आने की अपील करते हुए कोरोना के खिलाफ सावधानी बरतने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री आने वाले दिनों में विदेश नहीं जाएगा। मालूम हो कि भारत में अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 73 लोग हो चुके हैं। 

मोदी ने कोविड-19 पर अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ घबराहट को ना, सावधानी को हां कहिए।’’ उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कोई केंद्रीय मंत्री विदेश की यात्रा नहीं करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं देशवासियों से भी गैर-जरूरी यात्राएं नहीं करने की अपील करता हूं । ’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि हम बड़े समूह में एकत्र होने से बचकर इसके फैलाव को रोक सकते हैं और सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं ।

उन्होंने कहा कि सरकार नोवेल कोरोना वायरस कोविड 19 के कारण उत्पन्न स्थिति को लेकर पूरी तरह से सजग है । सभी मंत्रालयों और राज्यों ने सभी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अनेक कदम उठाये हैं । मोदी ने कहा कि इन कदमों में वीजा निलंबित करने से लेकर स्वास्थ्य क्षमतओं को बेहतर बनाने जैसे कदम शामिल हैं ।

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कोरोना पर ताजा अपडेट देते हुए कहा कि हमेशा मास्क लगाने की जरूरत नहीं। अगर कोई व्यक्ति संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रखता है, तो उसे मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

Web Title: Coronavirus in india PM Narendra Modi tweets orders ministers not to go abroad, know what said on Covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे