नई दिल्ली:कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के लिए आज बड़ा दिन साबित हो सकता है। दिल्ली में आज (13 अप्रैल) शाम तक करीब 800 तबलीगी जमात और उनके सपंर्क में आए लोगों का कोरोना वायरस का टेस्ट रिपोर्ट आने वाला है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रिपोर्ट आज शान आने की जानकारी दी है। पिछले महीने दिल्ली निजामुद्दीन में तकरीबन 9 हजार तबलीगी जमात ने एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
ABP में छपी रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि हमें डर है कि इसमें से बहुत से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते है। उन्होंने कहा, फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 1102 ऐक्टव केस हैं। इसमें से 746 मरकज के हैं। सत्येंद्र जैन ने कहा कि जितने भी 800 जमातियों की रिपोर्ट आनी है, वे सभी इस समय क्वॉरेंटाइन में हैं।
भारत में कोरोना वायरस से 308 लोगों की मौत हो गई है। देश में 9 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। कुल मरीजों की संख्या 9,152 हो गई है। जिसमें 7,987 एक्टिव केस हैं। 856 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 796 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हजार के पार हो गई है।
भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार (6 अप्रैल) को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के कुल 4,067 मामले सामने आए थे, जिनमें से कम से कम 1,445 पिछले महीने दिल्ली के पश्चिम निजामुद्दीन इलाके में स्थिति तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े थे।
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा तबलीगी जमात के लोगों की पहचान के लिए शुरू किए गए “व्यापक अभियान” के बाद अब तक 25,500 तबलीगी सदस्यों और उनके संपर्कों को पृथकवास में भेज दिया गया है। इस धार्मिक कार्यक्रम में 1,000 विदेशियों समेत कम से कम 9000 लोग शामिल हुए थे और इसके बाद ये लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में भी गए। राज्यों से मिली खबरों के मुताबिक इन प्रतिभागियों में से बहुत से अब भी जांच के लिए सामने नहीं आए हैं।