दिल्ली: एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक 3,630 मामले आए सामने, 56 हजार से ज्यादा केस, 2,112 मौतें

By भाषा | Published: June 21, 2020 06:30 AM2020-06-21T06:30:53+5:302020-06-21T06:30:53+5:30

भारत में कोरोना वायरस के 3,95,048 मामले हैं और 12,948 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में लगातार नौवें दिन संक्रमण के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

Coronavirus in Delhi Record surge of 3,630 Covid cases in Delhi death toll 2,112 all update | दिल्ली: एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक 3,630 मामले आए सामने, 56 हजार से ज्यादा केस, 2,112 मौतें

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदिल्ली में सभी अस्पतालों में पृथक वार्ड में बेड, वेंटिलेटर के बिना आईसीयू और वेंटिलेटर के साथ आईसीयू का शुल्क तय कर दिया गया है।प्रतिदिन दिल्ली में 15,000 जांच करने का लक्ष्य रखा गया है।

नई दिल्लीदिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,630 मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या 56,746 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में दूसरी बार एक दिन में संक्रमण के 3,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले 19 जून को 3,137 मामले सामने आए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 77 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 2,112 हो गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- दिल्ली में कोविड-19 महामारी के प्रबंधन को सुव्यवस्थित किया गया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार (20 जून) को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 महामारी के प्रबंधन को स्वास्थ्य सर्वेक्षणों से लेकर जांच और निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए शुल्क तय करके सुव्यवस्थित किया गया है। उनकी टिप्पणी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा कोरोना वायरस रोगियों के इलाज के लिए अस्पताल के बिस्तर की दरों को तय करने के लिए एक उच्च-स्तरीय विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को मंजूरी देने के बाद आई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन(फाइल फोटो)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन(फाइल फोटो)

सभी अस्पतालों में पृथक वार्ड में बेड, वेंटिलेटर के बिना आईसीयू और वेंटिलेटर के साथ आईसीयू का शुल्क क्रमशः 8,000-10,000 रुपये, 13,000-15,000 रुपये और 15,000-18,000 रुपये तय किया गया है। केंद्रीय मंत्री गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जांच की संख्या बढ़ाई गई है।

केंद्र सरकार ने तीव्र जांच के लिए दक्षिण कोरिया से छह लाख जांच किट खरीदे हैं, जिनमें से 50,000 दिल्ली को उपलब्ध कराए गए हैं और प्रतिदिन दिल्ली में 15,000 जांच करने का लक्ष्य रखा गया है।

भारत में कोरोना वायरस के चार लाख के करीब पहुंचे मामले, जानें ताजा अपडेट

भारत में शनिवार (20 जून) को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 14,516 नए मामलों के सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,95,048 पर पहुंच गई है। जून माह में ही दो लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं, संक्रमण से मौत के 375 नए मामलों के साथ मृतकों का आंकड़ा 12,948 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे 9,120 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या 2,13,830 हो गई है। जबकि 1,68,269 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। एक रोगी देश छोड़कर जा चुका है। इस तरह अब तक करीब 54.12 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

देश में लगातार नौवें दिन संक्रमण के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। गत एक जून से 20 जून के बीच देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के दो लाख से अधिक मामले सामने आए हैं।

सरकार ने कहा कि संक्रमण के कारण मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। मंत्रालय ने कहा कि सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 715 हो गई है जबकि निजी प्रयोगशालाओं की संख्या 259 की गई है। अबतक कुल 66,16,496 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 1,89,869 नमूनों की जांच की गई हैं।

Web Title: Coronavirus in Delhi Record surge of 3,630 Covid cases in Delhi death toll 2,112 all update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे