बिहार में कोरोना संक्रमित बीजेपी MLC सुनील सिंह की मौत, वायरस से राज्य के पहले नेता ने तोड़ा दम
By पल्लवी कुमारी | Updated: July 22, 2020 08:20 IST2020-07-22T08:20:16+5:302020-07-22T08:20:16+5:30
Coronavirus in Bihar: बिहार में भी कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोविड-19 की वजह से 198 लोगों की मौत हुई है। वहीं करोना संक्रमित मामले बढ़कर 28 हजार 564 हो गए हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर (AIIMS Patna)
पटना: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधान पार्षद सदस्य (MLC) सुनील कुमार सिंह की मंगलवार (21 जुलाई) शाम कोरोना वायरस (COVID19) की वजह से मौत हो गई है। कोरोना की वजह से राज्य में यह पहली बार है जब किसी बड़े नेता की मौत हुई है। सुनील कुमार सिंह का पटना के एम्स में इलाज चल रहा था।
दरभंगा जिला के बिरौल अनुमंडल के रजवा गांव निवासी सिंह में संक्रमण की पुष्टि होने पर 13 जुलाई को इलाज के लिए उन्हें पटना स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था। पटना एम्स में कोविड-19 के नोडल अधिकारी डाक्टर संजीव कुमार ने बताया कि पार्षद ने मंगलवार देर शाम दम तोड़ दिया। सुनील कुमार सिंह 66 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी है।
सुनील कुमार सिंह के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दुख जताया है। नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि एमएलसी सुनील सिंह लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय थे और सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी रुचि थी। उनकी मृत्यु से राजनीति और समाज को एक अपूरणीय क्षति हुई है।
बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 198 की मौत, संक्रमित मामले बढकर 28564 हुए
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 11 और व्यक्ति की मौत हो गयी। इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 198 हो गयी । इसके साथ ही इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 28564 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में तीन, भोजपुर एवं लखीसराय में दो—दो तथा भागलपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा एवं सारण जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 198 हो गयी। बिहार में सोमवार को अपराहन 4 बजे से मंगलवार को 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1109 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामले बढकर 28564 हो गये हैं।
जानें बिहार के किस जिले में कितने कोरोना मरीज
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक जो 28564 मामले प्रकाश में आए उनमें पटना जिला के 4024, भागलपुर के 1780, मुजफ्फरपुर के 1267, सिवान के 1121, नालंदा के 1107, बेगूसराय के 1090, गया के 987, रोहतास के 983, पश्चिम चंपारण के 888, नवादा के 860, मुंगेर के 845, समस्तीपुर के 821, भोजपुर के 784, सारण के 752, मधुबनी के 717, खगडिया के 701, पूर्वी चंपारण के 677, गोपालगंज के 640, वैशाली के 627, पूर्णिया के 585, कटिहार के 578, दरभंगा के 540, सुपौल के 524, जहानाबाद के 505, लखीसराय के 499, बक्सर के 497, औरंगाबाद के 494, सहरसा के 416, बांका के 399, जमुई के 392, मधेपुरा के 382, किशनगंज के 370, शेखपुरा के 348, कैमूर के 315, अररिया के 300, अरवल के 292, सीतामढी के 277 तथा शिवहर जिले के 180 मामले शामिल हैं । राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 10303 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1206 मरीज ठीक हुए ।