कोरोना का प्रकोप: मोदी सरकार ने 32 राज्यों के 560 जिलों को किया पूरा बंद, पूरा भारत लॉकडाउन की ओर बढ़ा, देखें लिस्ट

By पल्लवी कुमारी | Published: March 24, 2020 12:21 PM2020-03-24T12:21:53+5:302020-03-24T12:21:53+5:30

Coronavirus Impact 32 StatesUnion Territories announce complete lockdown in 560 districts | कोरोना का प्रकोप: मोदी सरकार ने 32 राज्यों के 560 जिलों को किया पूरा बंद, पूरा भारत लॉकडाउन की ओर बढ़ा, देखें लिस्ट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsभारत में कोरोना के 511 मरीज हो गए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा हालात खराब महाराष्ट्र और केरल में हैं।

नई दिल्ली:  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर भारत सरकार ने भारत के 32 (राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मिलाकर) कुल 560 जिलों को पूर्ण रूप से बंद करने की घोषणा कर दी गई है। भारत में कोरोना के 400 से अधिक केस आए गए हैं और 9 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि तीन अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने अपने यहां के कुछ इलाकों में बंद लागू किया है जिसके दायरे में 58 जिले आ रहे हैं। एक केंद्र शासित प्रदेश ने अपने क्षेत्र में कुछ गतिविधियों पर रोक लगाई है। सरकार के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी निर्देश के अनुपालन में कुल 32राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्ण बंद की घोषणा कर दी गई है। इसका मतलब है कि कुल 560 जिलों में लॉकडाउन है।’’ देश में कुल 28 राज्य और आठ केंद्र शासित प्रदेश हैं। 

यहां देखें पूरी लिस्ट 

पीएम नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे फिर करेंगे कोरोना पर जनता को संबोधित

कोरोना वायरस की वजह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार 24 मार्च को रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी । मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘‘ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘‘आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।’’ 

भारत में कोरोना के 511 मरीज हो गए हैं, 9 की मौत हुई है

भारत में कोरोना के 511 मरीज हो गए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा हालात खराब महाराष्ट्र और केरल में हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के चार और मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 101 हुई। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि चार नये मामले में से तीन पुणे से सामने आए हैं जबकि एक मामला सातारा का है। उन्होंने बताया कि मरीजों को अस्पताल के पृथक वार्ड में रखा गया है और उनका इलाज किया जा रहा है।

Web Title: Coronavirus Impact 32 StatesUnion Territories announce complete lockdown in 560 districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे