Coronavirus: IIM अहमदाबाद का दीक्षांत समारोह रद्द, गोवा में म्यूजिक फेस्टिवल स्थगित, कई राज्यों में हेल्पलाइन शुरू
By भाषा | Updated: March 13, 2020 07:29 IST2020-03-13T07:29:26+5:302020-03-13T07:29:26+5:30

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद (आईआईएमए) ने कोरोना वायरस के कारण 21 मार्च को होने वाले अपने वार्षिक दीक्षांत समारोह को रद्द कर दिया है। देश के प्रमुख बिजनेस स्कूल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि दीक्षांत समारोह को रद्द करने का निर्णय केंद्र सरकार की ओर से जारी एक परामर्श के मद्देनजर लिया गया है, जिसमें लोगों को बड़ी सभाओं व भीड़ से बचने के लिए कहा गया है। गुजरात में कहीं से भी अब तक कोरोना वायरस (कोविड-19) का कोई मामला सामने नहीं आया है।
गोवा में कोरोना वायरस के मद्देनजर म्यूजिक फेस्टिवल स्थगित
गोवा में 13 से 15 मार्च तक होने वाला केतवन सेक्रैड म्यूजिक फेस्टिवल कोरोना वायरस के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है। आयोजकों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने एक बयान में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को ‘महामारी’ घोषित किये जाने के आलोक में इस कार्यक्रम को स्थगित जाएगा। बयान में कहा गया है कि ‘स्थिति के आकलन के बाद भविष्य में उसकी तिथि तय की जाएगी।’ स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बुधवार को कहा था कि सरकार यह कार्यक्रम रद्द कर देना चाहिए क्योंकि उसमें कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आ रहे कम से कम से पांच संगीतकारों को कार्यक्रम प्रस्तुत करना है।
कोरोना वायरस: केंद्र, 15 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों ने हेल्पलाइन शुरू की
सरकार ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार होने के मद्देनजर केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 शुरू किया है। इसके अलावा 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि बिहार, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखंड, दादर एवं नगर हवेली, दमन-दीव, लक्षद्वीप और पुडुचेरी कोरोना वायरस संबंधी जानकारी देने के लिए हेल्पनाइन नंबर 104 का इस्तेमाल कर रहे है। उन्होंने बताया कि मेघालय 108 और मिजोरम 102 नंबर को हेल्पलाइन के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। कोरोना वायरस संबंधी जानकारी देने के लिए केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 शुरू किया गया है। दिल्ली सरकार का हेल्पलाइन नंबर 011-22307145 है।