यूपी के 5 जिलों से पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं 80 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1604 हुई

By सुमित राय | Published: April 24, 2020 04:32 PM2020-04-24T16:32:36+5:302020-04-24T16:32:36+5:30

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 94 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 80 मामले केवल 5 जिलों से आए हैं।

Coronavirus Highlights: Uttar Pradesh COVID-19 cases reach 1604 | यूपी के 5 जिलों से पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं 80 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1604 हुई

यूपी में अब तक 1604 मामले आए हैं, जिनमें से 24 लोगों की मौत हो चुकी है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsउत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 1604 हो गई है।यूपी में 206 लोग ठीक होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं और 24 लोगों की मौत हुई है।उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 1374 सक्रिय मामले मौजूद हैं।

कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे में राज्य में 94 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 1604 हो गई है, जबकि 24 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "कल शाम से 94 नए मामले सामने आए हैं, ये मामले 13 जिलों से आए हैं। 94 में से 80 मामले केवल 5 जिलों से हैं। ये जिले कानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद और सहारनपुर हैं।

उन्होंने बताया, "अब तक प्रदेश में संक्रमण के 1604 मामले सामने आए हैं, जो 57 जिलों से आए हैं। इनमें से 206 ठीक होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं और 24 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1374 सक्रिय मामले मौजूद हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 23077 लोग आ चुके हैं, जिसमें से 718 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 4748 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अब भारत में कोरोना वायरस के 17610 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Coronavirus Highlights: Uttar Pradesh COVID-19 cases reach 1604

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे