Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने संसद में दी कोरोना पर अपडेट, विदेश ना जाने की सलाह, कहा- भारत में अब तक 29 मामलों की पुष्टि 

By धीरज पाल | Updated: March 5, 2020 11:30 IST2020-03-05T11:30:14+5:302020-03-05T11:30:14+5:30

संसद में कोरोना वायरस की जानकारी देते हुए कहा कि 17 जनवरी से ही भारत में कोरोना को लेकर तैयारी शुरू है। उन्होंने बताया कि इटली से आए पर्यटन संक्रमित है।  

Coronavirus: Health Minister Harsh Vardhan update on Corona in Parliament, advised not to go abroad | Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने संसद में दी कोरोना पर अपडेट, विदेश ना जाने की सलाह, कहा- भारत में अब तक 29 मामलों की पुष्टि 

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

Highlightsसंक्रमित लोगों में 16 इतालवी पर्यटक हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यालय ने कहा कि इस बार राष्ट्रपति भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा।

देश भर में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर राज्यसभा में आज (05 मार्च) को स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने विदेश ना जाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जब तक जरूरी ना हो तब तक विदेश दौरे पर ना जाएं। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में 4 मार्च तक 29 मामलों की पुष्टि हुई है। 

संसद में कोरोना वायरस की जानकारी देते हुए कहा कि 17 जनवरी से ही भारत में कोरोना को लेकर तैयारी शुरू है। उन्होंने बताया कि इटली से आए पर्यटन संक्रमित है।  



चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ने अब भारत में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जहां बुधवार (04 मार्च) को इससे संक्रमित लोगों की संख्या अचानक बढ़कर 29 हो गई। संक्रमित लोगों में 16 इतालवी पर्यटक हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यालय ने कहा कि इस बार राष्ट्रपति भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह होली का त्योहार नहीं मनाएंगे और किसी भी ‘होली मिलन’ समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘दुनियाभर के विशेषज्ञों ने (कोविड-19) कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने के कार्यक्रमों को कम करने की सलाह दी है। इसलिए इस साल मैंने किसी भी ‘होली मिलन’ समारोह में न जाने का फैसला किया है।’’ इस साल होली 10 मार्च को है। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने 28 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में आने की जानकारी दी थी।

वहीं, इससे पहले डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये मंत्रालय द्वारा किए गए एहतियाती उपायों की समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विदेश यात्रा कर भारत आने वाले सभी यात्रियों की हवाईअड्डों पर जांच की जाएगी। अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण के दायरे वाले 12 देशों से भारत आने वाले यात्रियों की ही स्क्रीनिंग की जा रही थी।

Read in English

Web Title: Coronavirus: Health Minister Harsh Vardhan update on Corona in Parliament, advised not to go abroad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे