Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने संसद में दी कोरोना पर अपडेट, विदेश ना जाने की सलाह, कहा- भारत में अब तक 29 मामलों की पुष्टि
By धीरज पाल | Updated: March 5, 2020 11:30 IST2020-03-05T11:30:14+5:302020-03-05T11:30:14+5:30
संसद में कोरोना वायरस की जानकारी देते हुए कहा कि 17 जनवरी से ही भारत में कोरोना को लेकर तैयारी शुरू है। उन्होंने बताया कि इटली से आए पर्यटन संक्रमित है।

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
देश भर में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर राज्यसभा में आज (05 मार्च) को स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने विदेश ना जाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जब तक जरूरी ना हो तब तक विदेश दौरे पर ना जाएं। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में 4 मार्च तक 29 मामलों की पुष्टि हुई है।
संसद में कोरोना वायरस की जानकारी देते हुए कहा कि 17 जनवरी से ही भारत में कोरोना को लेकर तैयारी शुरू है। उन्होंने बताया कि इटली से आए पर्यटन संक्रमित है।
Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan makes a statement on Coronavirus: India initiated required preparedness and action since 17th January, much before advice of the WHO pic.twitter.com/6pP6cl7kIE
— ANI (@ANI) March 5, 2020
Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan in Rajya Sabha makes a statement on Coronavirus: Till 4th March, there have been 29 positive cases of Coronavirus in India pic.twitter.com/HPq4DLQtuZ
— ANI (@ANI) March 5, 2020
चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ने अब भारत में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जहां बुधवार (04 मार्च) को इससे संक्रमित लोगों की संख्या अचानक बढ़कर 29 हो गई। संक्रमित लोगों में 16 इतालवी पर्यटक हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यालय ने कहा कि इस बार राष्ट्रपति भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह होली का त्योहार नहीं मनाएंगे और किसी भी ‘होली मिलन’ समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘दुनियाभर के विशेषज्ञों ने (कोविड-19) कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने के कार्यक्रमों को कम करने की सलाह दी है। इसलिए इस साल मैंने किसी भी ‘होली मिलन’ समारोह में न जाने का फैसला किया है।’’ इस साल होली 10 मार्च को है। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने 28 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में आने की जानकारी दी थी।
वहीं, इससे पहले डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये मंत्रालय द्वारा किए गए एहतियाती उपायों की समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विदेश यात्रा कर भारत आने वाले सभी यात्रियों की हवाईअड्डों पर जांच की जाएगी। अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण के दायरे वाले 12 देशों से भारत आने वाले यात्रियों की ही स्क्रीनिंग की जा रही थी।