Coronavirus: भारत सरकार अगले तीन महीनों के लिए नियोक्ता और कर्मचारी के 12 फीसदी पीएफ का भुगतान करेगी: EPFO

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 7, 2020 11:39 PM2020-04-07T23:39:04+5:302020-04-07T23:56:11+5:30

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को की ओर से नियोक्ताओं के लिए एक जरूरी संदेश जारी किया गया है, जिसके मुताबिक, 15 हजार रुपये महीने से कम कमाने वाले कर्मचारियों के पीएफ का भुगतान भारत सरकार करेगी।

Coronavirus: Govt of India will pay 12% PF of employer and employee for next three months: EPFO | Coronavirus: भारत सरकार अगले तीन महीनों के लिए नियोक्ता और कर्मचारी के 12 फीसदी पीएफ का भुगतान करेगी: EPFO

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को की ओर से नियोक्ताओं के लिए एक जरूरी संदेश जारी किया गया है।संदेश के मुताबिक, 15 हजार रुपये महीने से कम कमाने वाले कर्मचारियों के पीएफ का भुगतान भारत सरकार करेगी।

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के चलते कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को की ओर से नियोक्ताओं के लिए एक जरूरी संदेश जारी किया गया है, जिसके मुताबिक, 15 हजार रुपये महीने से कम कमाने वाले कर्मचारियों के पीएफ का भुगतान भारत सरकार करेगी।

संदेश में कहा गया है, ''भारत सरकार अगले तीन महीनों के लिए नियोक्ता और कर्मचारी (12% प्रत्येक) का भुगतान करेगी यदि आपकी स्थापना में 100 कर्मचारी हैं और उनमें से 90 फीसदी लोग 15 हजार रुपये से कम कमाते हैं। 

यह आपको वित्तीय रूप से लाभान्वित करेगा और आपके पेरोल पर कर्मचारियों की निरंतरता को बनाए रखेगा। 

कृपया इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सभी कर्मचारियों को वेतन देना और समय पर ईसीआर दाखिल करना सुनिश्चित करें।'' 

इसस पहले एक अप्रैल को ईपीएफओ मुख्यालय की ओर जारी संदेश में कहा गया था, ''EPFO ने कर्मचारियों के लिए 'महामारी अग्रिम सुविधा' की शुरुआत की है। अब आप अपने ईपीएफ खाते से 75% या तीन महीुने के मूल वेतन और महंगाई भत्ते में से जो भी कम हो निकाल सकते हैंं।''

Web Title: Coronavirus: Govt of India will pay 12% PF of employer and employee for next three months: EPFO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे