गोवा में एक महीने बाद कोविड-19 के नये मामले सामने आने के बाद हलचल, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने चलाई जा रही ट्रेनों पर कही ये बात

By भाषा | Published: May 15, 2020 01:52 PM2020-05-15T13:52:48+5:302020-05-15T13:55:47+5:30

गोवा में करीब एक महीने बाद गुरुवार को कोरोना के मिले 8 नए मरीजों से एक बार फिर प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार सभी आठ मरीज बाहर से राज्य में आए थे।

Coronavirus Goa Chief Minister Pramod Sawant said not in support of trains being stopped in margao | गोवा में एक महीने बाद कोविड-19 के नये मामले सामने आने के बाद हलचल, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने चलाई जा रही ट्रेनों पर कही ये बात

कोविड-19 के नये मामले सामने आने के बाद सावंत गोवा में ट्रेनों के रुकने के खिलाफ (फाइल फोटो)

Highlightsमुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विशेष रेलगा़ड़ियों को मडगांव स्टेशन पर नहीं रोकने का सुझाव दिया हैगोवा में गुरुवार को आए हैं कोरोना के 8 नए मामले, सभी राज्य से बाहर से आए थे

गोवा में एक महीने के अंतराल पर कोरोना वायरस के नये मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रेलवे द्वारा चलाई जा रही विशेष रेलगा़ड़ियों को मडगांव स्टेशन पर नहीं रोकने का सुझाव दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि विशेष रेलगाड़ियों या विमानों में राज्य आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए घर में पृथक-वास में रहना होगा भले ही वे गोवा के निवासी क्यों न हों।

सावंत ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ने रेलवे को सुझाव दिया है कि नयी दिल्ली से तिरुवनंतपुरम के लिए 15 मई को चलने वाली विशेष ट्रेन जो कि 16 मई को मडगांव पहुंचेगी, उसे गोवा के स्टेशन पर नहीं रोका जाए। उन्होंने कहा, “720 लोगों ने ट्रेन में टिकट बुक की है जो मडगांव स्टेशन पर उतरेंगे। हमें पता चला है कि उनमें से शायद कोई भी गोवा का नहीं है।”

सावंत ने कहा, “हमें इस बात की चिंता है कि उनके यहां उतरने पर क्या होगा। हमें उनका परीक्षण करना पड़ेगा। हम उन्हें घर में पृथक-वास में रहने को कहेंगे लेकिन हमें यकीन नहीं है कि वे ऐसा करेंगे। इसलिए हमने सुझाव दिया कि है ट्रेन इस स्टेशन पर रुके ही नहीं।”

संपर्क करने पर कोंकण रेलवे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, “हमें अब तक इस स्टॉप को रद्द किए जाने के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।” एक महीने से भी अधिक वक्त के अंतराल पर, गोवा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के आठ नये मामले सामने आए। सभी आठ मरीज बाहर से राज्य में आए थे। बुधवार को सावंत ने कहा कि राज्य में आने वाले गोवा के गैर निवासी समेत अन्य यात्री जो 15 मई को विशेष ट्रेन से आएंगे, उन्हें अपने ठहरने की व्यवस्था खुद करनी होगी और यही बात विमान से आने वालों पर भी लागू होगी। 

Web Title: Coronavirus Goa Chief Minister Pramod Sawant said not in support of trains being stopped in margao

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे