केरल के वायनाड जिले में कोरोना वायरस के चलते 14 दिन के लिये घर में अलग रखे गए चार लोग शुक्रवार को बाहर घूमते पाए गए जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि उन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि चारों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वे हाल ही में विदेश से लौटे थे।
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार की शाम को देश में इस संक्रमण के कुल मामले आईसीएमआर के अनुसार बढ़कर 236 हो गये जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा 223 है।
इस बीच दिल्ली और महाराष्ट्र सरकारों ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थानों को बंद करने की घोषणा की। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा, ‘‘ 14514 व्यक्तियों के कुल 15404 नमूनों का सार्स कोवी 2 को लेकर 20 मार्च शाम छह बजे परीक्षण किया गया। अब तक संदिग्ध मामलों से से कुल 236 मामलों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।’’