Coronavirus: झारखंड में कोरोना से पहली मौत, संक्रमण की जानकारी मिलने के कुछ ही घंटे में गई जान

By भाषा | Updated: April 9, 2020 10:24 IST2020-04-09T10:16:25+5:302020-04-09T10:24:40+5:30

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। रांची से पांच नए मामले सामने आए हैं। वहीं, जिस शख्स का निधन हुआ है, वह बोकारो का रहने वाला है।

Coronavirus first death in Jharkhand A 72 year old COVID19 patient from Bokaro died | Coronavirus: झारखंड में कोरोना से पहली मौत, संक्रमण की जानकारी मिलने के कुछ ही घंटे में गई जान

झारखंड में कोरोना से पहली मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना वायरस संक्रमण से झारखंड में पहली मौत, बोकारो के एक शख्स की गई जानझारखंड में रोगियों में दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज से लौटे लोगों की संख्या अधिक

झारखंड में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या एक दिन में ही तिगुनी हो गयी है जबकि बोकारो में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हो गयी है। रोगियों में दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम से लौटे लोगों की भी अधिक संख्या है। राज्य में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 13 हो गई है।

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने यह जानकारी दी। राज्य में कोरोना से पहली मौत बोकारो के गोमिया प्रखंड में साड़म में बृहस्पतिवार सुबह हुई। 72 वर्षीय वृद्ध की कोरोना संक्रमित होने का पता चलने के कुछ घंटे बाद ही मौत हो गयी।

दूसरी ओर बोकारो में ही बांग्लादेश और फिर दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में गयी कोरोना संक्रमित महिला की दो पोतियां और उसका देवर भी कल देर रात कोरोना संक्रमित पाये गये।

इस बीच कल देर रात रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में भी तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे लोगों के कारण कोरोना संक्रमित पांच नये लोगों का पता चला है जिससे रांची में ऐसे कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब सात हो गयी है।

यहीं से 31 मार्च को राज्य का पहला कोरोना संक्रमित मामला उस समय पाया गया था जब निजामुद्दीन मरकज से लौटी एक मलेशियाई महिला हिंदपीढ़ी की बड़ा मस्जिद से कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी। उसे यहां रिम्स में भर्ती कराया गया है।

इसके अलावा हजारीबाग के विष्णुगढ़ में पहले से ही एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया जा चुका है। राज्य में अब कुल मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या चार से बढ़कर यकायक 13 हो गयी है जिनमें एक बुजुर्ग की मौत हो गयी है तथा बारह अन्य विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित पाये गये 13 लोगों में 12 का कहीं न कहीं से दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज से संबंध पाया गया है जिसके चलते राज्य प्रशासन सतर्क हो गया है और जमात के शेष लोगों से शीघ्रातिशीघ्र सामने आकर जांच करवाने की अपील की गयी है।

Web Title: Coronavirus first death in Jharkhand A 72 year old COVID19 patient from Bokaro died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे