ठळक मुद्देआरोग्य सेतु एप कोरोना रोकने मे काफी प्रभावी हो रहा है। ऐसे में हमनें अपने 6 करोड़ सक्रिय ग्राहकों तक इसे पहुंचाने का निर्णय किया है।
कोरोना की लड़ाई में भारतीय टेक कंपनियां भी आगे आती दिख रही है। शेयर चैट ने कोरोना मरीज के नजदीक होने की सूचना देने के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु एप को अपने 6 करोड़ सक्रिय ग्राहकों तक पहुंचाने का ऐलान किया है।
शेयर चैट के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर बर्जिस वाय मालू ने कहा कि हम भारतीय स्टार्टअप हैं और ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम कोरोना की लड़ाई में सरकार को मदद करे।
आरोग्य सेतु एप कोरोना रोकने मे काफी प्रभावी हो रहा है। ऐसे में हमनें अपने 6 करोड़ सक्रिय ग्राहकों तक इसे पहुंचाने का निर्णय किया है। हम 15 भाषाओं में इसे अपने ग्राहक तक पहुंचा रहे हैं। जिससे सरकार की मुहिम को गति हासिल हो पाए।