कोरोना महामारी: दुनिया के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर, कोरोना टेस्टिंग में 33 गुना की वृद्धि, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

By एसके गुप्ता | Published: April 23, 2020 09:23 PM2020-04-23T21:23:20+5:302020-04-23T21:30:38+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश के 12 जिलों में पिछले 28 दिनों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं आया है।

Coronavirus epidemic India's better than the world, 33 times increase in corona testing, know what the figures say | कोरोना महामारी: दुनिया के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर, कोरोना टेस्टिंग में 33 गुना की वृद्धि, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

कोरोना महामारी: दुनिया के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर, कोरोना टेस्टिंग में 33 गुना की वृद्धि, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

Highlightsदेश के 23 राज्‍यों के 78 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस का नया मामला नहीं आया है।देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 681 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में लॉकडाउन का एक महीना पूरा होने पर केंद्र सरकार ने कहा है कि दुनिया के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर है। इस दौरान भारत में कोरोना टेस्टिंग में 33 गुणा की वृद्धि हुई है। देश में 23 मार्च को 14,915 टेस्‍ट हुए थे और 22 अप्रैल तक हमने 5 लाख से अधिक टेस्‍ट गए हैं।

केंद्रीय पर्यावरण सचिव एवं कोरोना इम्पावर्ड ग्रुप-2 के चेयरमैन सीके मिश्रा ने कहा ने एक महीने के दौरान सरकार की रणनीति और तैयारी की जानकारी देते हुए कहा कि देश में पिछले 30 दिनों के दौरान 3.5 गुना तेजी कोविड डेडिकेटिड अस्पतालों को निर्माण और 3.6 गुणा तेजी से आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए। एक माह पहले भी और अभी भी कोरोना टेस्ट ट्रेंड में यह देख जा रहा है कि 4.5 फीसदी लोग ही कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह स्थिति दुनिया के मुकाबले बेहतर है। हालांकि साउथ कोरिया सबसे बेहतर कर रहा है। लेकिन अमेरिका में जब पांच लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया तो उनमें 80 हजार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, इटली में पांच लाख टेस्ट पर एक लाख लोग कोरोना पॉजिटिव यही स्थिति कमोबेश अन्य विकसित देशों में देखने को मिली है। लेकिन भारत में पांच लाख टेस्ट के बाद 21797 कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए हैं।  

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश के 12 जिलों में पिछले 28 दिनों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं आया है। देश के 23 राज्‍यों के 78 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस का नया मामला नहीं आया है। उन्‍होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 1409 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 681 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 24 घंटे में 380 कोरोना रोगी ठीक हुए हैं। इसी के साथ संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 4325 हो गई है, जिससे ठीक होने वाले रोगियों का प्रतिशत 19 फीसदी से ज्यादा है।

कोरोना से जंग में 30 दिनों के इंतजाम :

- आईशोलेशन वार्ड : 194026
- कुल आईसीयू बैड्स : 24644
- कुल वैंटिलेटर्स : 12371
- आईशोलेशन बैड्स इन केयर सेंटर्स : 166960

Web Title: Coronavirus epidemic India's better than the world, 33 times increase in corona testing, know what the figures say

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे