Coronavirus Update: पायलटों के लाइसेंस की अवधि डीजीसीए ने 90 दिनों के लिए बढ़ाई

By भाषा | Published: March 27, 2020 08:12 PM2020-03-27T20:12:18+5:302020-03-27T20:12:18+5:30

डीजीसीए ने इसी तरह मेडिकल परीक्षण प्रमाणपत्रों, विमान रेटिंग प्रमाणपत्रों, कौशल परीक्षण प्रमाणपत्रों आदि की अवधि भी अगले 90 दिन के लिए बढ़ा दी है। डीजीसीए ने शुक्रवार को जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा है कि उसे इसकी जानकारी है कि संचालकों और पेशेवरों को लाइसेंस नवीनीकरण सहित अन्य प्रमाणपत्रों तथा अस्थाई अनुमति (एफएटीए) जारी कराने के लिए तय मानदंडों को पूरा करने में दिक्कतें आ रही हैं।

Coronavirus Effect: DGCA extends the license period of pilots to 90 days | Coronavirus Update: पायलटों के लाइसेंस की अवधि डीजीसीए ने 90 दिनों के लिए बढ़ाई

डीजीसीए ने पायलटों के लाइसेंस की अवधि 90 दिन के लिए बढ़ाई!

Highlightsभारत के असैन्य विमान परिचालन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने शुक्रवार को उन पायलटों के लाइसेंस की अवधि बढ़ा दी जो जल्दी ही खत्म होने वाली थी।डीजीसीए ने मेडिकल परीक्षण प्रमाणपत्रों, विमान रेटिंग प्रमाणपत्रों, कौशल परीक्षण प्रमाणपत्रों आदि की अवधि भी अगले 90 दिन के लिए बढ़ा दी है।

नई दिल्लीः भारत के असैन्य विमान परिचालन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने शुक्रवार को उन पायलटों के लाइसेंस की अवधि बढ़ा दी जो जल्दी ही खत्म होने वाली थी। डीजीसीए ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मद्देनजर घोषित लॉकडाउन (Lockdown) के कारण पायलट लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए यह फैसला लिया गया है। 

डीजीसीए ने इसी तरह मेडिकल परीक्षण प्रमाणपत्रों, विमान रेटिंग प्रमाणपत्रों, कौशल परीक्षण प्रमाणपत्रों आदि की अवधि भी अगले 90 दिन के लिए बढ़ा दी है। डीजीसीए ने शुक्रवार को जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा है कि उसे इसकी जानकारी है कि संचालकों और पेशेवरों को लाइसेंस नवीनीकरण सहित अन्य प्रमाणपत्रों तथा अस्थाई अनुमति (एफएटीए) जारी कराने के लिए तय मानदंडों को पूरा करने में दिक्कतें आ रही हैं। 

एफएटीए डीजीसी की ओर से जारी अस्थाई अनुमति है जो भारतीय विमानन कंपनी के लिए काम करने वाले विदेशी पायलटों को मिलती है। नोटिस में कहा गया है, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सरकार ने पाबंदियां लगायी हैं। इस वजह से विमान के चालक दल के सदस्यों के प्रशिक्षण के लिए उपयोग किए जाने वाले कई प्रशिक्षण संस्थान आदि प्रभावित हो रहे हैं और कई जगहों पर वे बंद हो गए हैं।’’
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 700 से ज्यादा मामले आ चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक वायरस के संक्रमण से 17 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: Coronavirus Effect: DGCA extends the license period of pilots to 90 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे