कोरोना संकटः स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने किया राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा, कहा- यहां हैं 177 मरीज एडमिट, कोई सीरियस नहीं 

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 19, 2020 13:54 IST2020-04-19T13:54:33+5:302020-04-19T13:54:33+5:30

दिल्ली सरकार ने तय किया है कि वह जारी लॉकडाउन में राहत नहीं देगी क्योंकि फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण का फैलना थमा नहीं है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यह जानकारी दी।

Coronavirus: Dr Harsh Vardhan visits Rajiv Gandhi Super Speciality Hospital delhi today | कोरोना संकटः स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने किया राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा, कहा- यहां हैं 177 मरीज एडमिट, कोई सीरियस नहीं 

डॉ हर्षवर्धन ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया। (फोटोः एएनआई)

Highlightsदिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का रविवार (19 अप्रैल) को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दौरा किया। उन्होंने कहा कि यहां 177 कोरोना मरीज एडमिट हैं जिसमें से 175 पॉजिटिव और 2 अभी नेगेटिव हैं। इनमें से 10-12 ICU में हैं। कोई भी सीरियस नहीं हैं।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का रविवार (19 अप्रैल) को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दौरा किया। राजधानी में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1893 हो गये। साथ ही, एक संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़ कर 43 हो गई।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, 'आज मैंने कोरोना इलाज के लिए समर्पित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया। यहां 177 कोरोना मरीज एडमिट हैं जिसमें से 175 पॉजिटिव और 2 अभी नेगेटिव हैं। इनमें से 10-12 ICU में हैं। कोई भी सीरियस नहीं हैं।' 

उन्होंने कहा, 'नरेला के एक क्वारंटाइन सेंटर और एयरपोर्ट पर सक्रीनिंग में अपनी सेवाएं देने वाले एक डॉक्टर कुछ समय पहले पॉजिटिव हो गए थे वो भी राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हैं। मैंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उनसे बात की।'


इधर, दिल्ली सरकार ने तय किया है कि वह जारी लॉकडाउन में राहत नहीं देगी क्योंकि फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण का फैलना थमा नहीं है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार एक हफ्ते बाद फिर स्थिति का आकलन करेगी। वायरस फैलना शुरू होने के बाद नियंत्रण क्षेत्रों को बढ़ा दिया गया है लेकिन आश्वस्त किया कि स्थिति काबू में है। 

उन्होंने कहा कि ऐसे मामले सामने आए हैं जहां उन लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जिनमें लक्षण नजर नहीं आ रहे थे। मुख्यमंत्री ने तबलीगी जमात मरकज कार्यक्रम को वायरस के प्रसार का कारण बताया और कहा कि दिल्ली में देश भर से सामने आए कुल मामलों के 12 प्रतिशत मामले हैं। 

केजरीवाल ने कहा कि अब तक शहर में कोरोना वायरस के 1,893 मामले सामने आए हैं। वहीं नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने कहा है कि जो लोग सार्वजनिक स्थानों पर थूकते या पेशाब करते नजर आएंगे उन्हें 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के मकसद से यह कदम उठाया गया है। यह आदेश गृह मंत्रालय की ओर से तीन दिन पहले जारी निर्देश के अनुपालन में आया है जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर थूकने को दंडनीय अपराध बनाया गया है। 

Web Title: Coronavirus: Dr Harsh Vardhan visits Rajiv Gandhi Super Speciality Hospital delhi today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे