Coronavirus: मिसाल बना दिल्ली का पहला कोरोना हॉटस्पॉट दिलशाद गार्डन, पिछले 10 दिनों में एक भी पॉजिटिव केस नहीं

By नितिन अग्रवाल | Published: April 12, 2020 07:13 AM2020-04-12T07:13:12+5:302020-04-12T07:13:12+5:30

कोरोना संक्रमण के 8 से ज्यादा मामले मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने यहां जो कदम उठाए उसका नतीजा है कि पिछले 10 दिनों से यहां से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन कह चुके हैं कि आज दिलशाद गार्डन कोरोना मुक्त हो चुका है.

Coronavirus: Delhi's first Corona hotspot Dilshad Garden hvae not a single positive case in last 10 days | Coronavirus: मिसाल बना दिल्ली का पहला कोरोना हॉटस्पॉट दिलशाद गार्डन, पिछले 10 दिनों में एक भी पॉजिटिव केस नहीं

दिलशाद गार्डन से कोरोना संक्रमण के 8 मामले मिलने के बाद दहशत का मौहाल था.

Highlightsकोरोना हॉटस्पॉट बना दिलशाद गार्डन आज इस लड़ाई में एक मिसाल बन चुका है. दिलशाद गार्डन में केजरीवाल सरकार ने ऑपरेशन शील्ड शुरू किया.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट बना दिलशाद गार्डन आज इस लड़ाई में एक मिसाल बन चुका है. कोरोना संक्रमण के 8 से ज्यादा मामले मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने यहां जो कदम उठाए उसका नतीजा है कि पिछले 10 दिनों से यहां से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

दिल्ली सरकार के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने 'लोकमत समाचार' को बताया कि दिलशाद गार्डन में केजरीवाल सरकार ने ऑपरेशन शील्ड शुरू किया. इसके तहत उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे इस पूरे इलाके की नाकेबंदी की गई. सबसे पहले दुबई से लौटे एक शख्स और उसकी मां में कोरोना संक्र मण की पुष्टि होने के बाद उनके संपर्क में आने वालों में कोरोना के लक्षणों का आंकलन किया गया. संदिग्ध 81 लोगों का परीक्षण कराया गया. स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर 15000 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.

कई हजार लोगों को उनके घर पर ही कवारंटाइन किया गया. दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन कह चुके हैं कि आज दिलशाद गार्डन कोरोना मुक्त हो चुका है. हालांकि सरकार ने राजधानी के लगभग 20 स्थानों को कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में अभी भी चिह्नित किया हुआ है. स्वास्थ्य सर्वे और सैनिटाइजेशन यहां रहने वाले नरेश कुमार ने बताया कि दिलशाद गार्डन से कोरोना संक्र मण के 8 मामले मिलने के बाद दहशत का मौहाल था.

प्रशासन ने जिस मुस्तैदी से काम किया वह सराहनीय है. लोगों से फॉर्म भरवाकर स्वास्थ्य सर्वे कराया गया. जिन्हें जरूरत थी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्कूल टीचर शंकर सिंह ने बताया कि आज भी पूरी सावधानी बारती जा रही है. इलाके को सैनिटाइज किया जाता है और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से फोन पर जानकारी भी ली जा रही है. निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

Web Title: Coronavirus: Delhi's first Corona hotspot Dilshad Garden hvae not a single positive case in last 10 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे