नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 110 नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। अब राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2003 हो गई है। दिल्ली में 79 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जो पूरी तरह से सील है। इन इलाकों में लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी घर-घर जाकर लोगों का सर्वे करेंगे। साथ ही पूरे इलाके को सेनिटाइज करने का काम भी किया जा रहा है। वहीं 20 अप्रैल से लॉकडाउन-2 में दिल्ली में किसी तरह की कोई छूट नहीं रहेगी। हालांकि देश के अन्य राज्यों में कृषि सहित कई सेक्टर में कुछ छूट दी गई है।
दिल्ली में अभी भी फैल रहा है कोरोना वायरस संक्रमण, नहीं दी जाएगी लॉकडाउन से राहत : दिल्ली CM केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (19 अप्रैल) को कहा कि दिल्ली सरकार कम से कम एक सप्ताह तक लॉकडाउन में कोई छूट नहीं देगी क्योंकि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस संकट से निपटने के दौरान ‘‘सबसे ज्यादा मार राष्ट्रीय राजधानी ने ही झेली है।’’ जिन लोगों में लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं, उनमें संक्रमण की पुष्टि होने का उदाहरण देते हुए केजरीवाल ने कहा कि हाल में जो 736 नमूने एकत्रित किए गए, उनमें से 186 लोगों में शनिवार को संक्रमण की पुष्टि हुई और इनमें से किसी में लक्षण नजर नहीं आ रहे थे। इन लोगों को भी पता नहीं था कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। हालांकि, केजरीवाल ने लोगों को आश्वासन दिया कि स्थिति नियंत्रण में है और सरकार एक हफ्ते बाद फिर से स्थिति का आकलन करेगी और देखेगी कि क्या छूट दी जा सकती है।
आदेश में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 पर स्थिति की समीक्षा की गई और वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, व्यापक जनहित में यथा-स्थिति बनाए रखना जरूरी लगता है।’’ दिल्ली सरकार ने शनिवार को एक आदेश जारी कर अपने सभी दफ्तरों के कामकाज में यथा-स्थिति बनाए रखने को कहा था। दिल्ली सरकार में 70 विभाग हैं जिनके 1,500 कार्यालय हैं। इसबीच, केन्द्र सरकार में उप सचिव स्तर और उससे ऊपरी रैंक के सभी अधिकारी सोमवार से कार्यालय आना शुरू करेंगे। केजरीवाल ने ऑनलाइन प्रेस वार्ता को संबोधित करते पिछले महीने निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम और विभिन्न देशों से बड़ी संख्या में यात्रियों के यहां आने को वायरस के प्रसार का कारण बताया।
दिल्ली में कोरोना वायरस ने ली डेढ़ महीने के एक बच्चे की जान, कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 2,000 के पार
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण ने रविवार को डेढ़ महीने के एक बच्चे की जान ले ली। देश में कोविड-19 से मरने वाला यह संभवत: सबसे कम उम्र का मरीज है। नवजात की मौत लेडी हार्डिंग अस्पताल से संबद्ध कलावती सरन बाल चिकित्सालय में हुई है। अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘‘बच्चे को कुछ दिन पहले अस्पताल लाया गया था। उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बच्चे को एसएआरआई (गंभीर श्वसन रोग) वार्ड में भर्ती कराया गया और कल उसकी मौत हो गई।’’
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 110 नए मामले आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या रविवार को बढ़ कर 2,003 पहुंच गई। शहर में आज संक्रमण से दो लोगों की मौत भी हुई। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 45 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 25 मरीज 60 वर्ष से ज्यादा आयु के थे। अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में 10 लोगों की आयु 50 से 59 वर्ष के बीच थी, जबकि 10 अन्य की आयु 50 वर्ष से कम थी।
कंटेनमेंट जोन घोषित किए 79 इलाकों की पूरी लिस्ट
साउथ वेस्ट दिल्ली
दिनपुर विलेजगली नंबर 5 और 5ए, एच-2 ब्लाक, बेनागली कॉलोनी, महावीर एनक्लेवसी-2 ब्लाक, जनकपुरी, कोठी नंबर 119प्लाट नंबर 1294, ठेके वाली गली, डीसी ऑफिस कापसहेड़ा का अपोजिट का एरियाशाहजहाना बाद सोसाइटी, प्लाट नं-1, सेक्टर 11, द्वारका
दक्षिणी दिल्ली
हाउस नंबर 50, हौजरानीहाउस नंबर 859/20, एल-2, संगम विहार, नई दिल्लीहाउस नंबर- 153/बी, चौथी मंजिल, सावित्री नगर, मालवीय नगरगांधी पार्क, मालवीयनगरगली संख्या 5,6,7, एल-1 संगम विहारहाऊस नंबर ए-176, देवली एक्सटेंशनशॉप नं-जे-4/49, खिरकी एक्सटेंशनएपिक सेंटर 715 से जैन मोहल्ला- पंडित मोहल्ला, चिरागहुमायुपुर लेन, आशिना कॉम्प्लेक्स, बी-4/206, सफदरजंग एन्क्लेव
साउथ ईस्ट दिल्ली
मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्तीइ ब्लाक, अबू फजल एनक्लेवहाउस नंबर 97 से 107 तक और हाउस नंबर 120 से 127 तक, कैलाश हिल्स, पूर्वी कैलाशई-ब्लाक, (ई-284 से ई-294 तक), पूर्वी कैलाशहाउस नंबर 53 से 55 और 25, शेरा मोहल्ला, गढ़ी, पूर्वी कैलाशगली नंबर 1,2 और 3, ब्लाक डी, संगम विहार, हाउस नंबर 112 बी, गली नंबर-2हाउस नंबर जी 54 से एफ 107 तक और हाउस नंबर सीएन 844 से हाउस नंबर 137 तक पूरी गली, छुरिया मोहल्ला, तुगलकाबागगली नंबर 6 ए ब्लाक, अबू फजल एन्क्लेव, शाहीन बागगली नंबर 26 और 26 बी, हाउस नंबर 2056 से 2092 तक और गली नंबर 27 और 27 बी, हाउस नंबर 2063 से 2083 तक, तुगलकाबाद एक्सटेंशनहाउस नंबर 48 से चौपाल तक पूरी गली, ए ब्लाक, खिजराबाद, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनीनिजामुद्दीन वेस्ट, जी और डी ब्लाकगली संख्या 18-22 तक, जाकिर नगर और अबू बकर मस्जिद के पास का एरियाहाउस नंबर 811 से 829 तक और 842 से 835 तक, खड्डा कॉलोनी, जैतपुर एक्सटेंशन, पार्ट-2हाउस नंबर 1144 से 1134 और 618 से 623 तक, खड्डा कॉलोनी, जैतपुर एक्सटेंशनगली संख्या-16, कच्छी कॉलोनी, मदनपुर खादर एक्सटेंशनमेहला मोहल्ला, मदनपुर खादरएच-ब्लाक, उमरा मस्जिद के पास, अबू फजल एनक्लेव
ईस्ट दिल्ली
गली नंबर चार में हाउस नंबर जे-3/115 (मदर डेयरी) से हाउस नंबर जे-3य/108 तक, किशनकुंज एक्सटेंशनगली नंबर-4 में हाउस नंबर जे-3/101 से हाउस नंबर जे-3/107 तक, किशनकुंज एक्सटेंशनगली नंबर 5, ए ब्लाक, वेस्ट विनोद नगरहाउस नंबर 141 से हाउस नंबर 180 गली नंबर 14 कल्याणपुरीमंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एनक्लेवखिचिरपुर की तीन गलिया, हाउस नंबर 5/387 समेतगली नंबर 9 पांडव नगरवर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार फेज-1 एक्सटेंशनमयूरध्वज अपार्टमेंट, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज
नई दिल्ली
बंगाली मार्केट/ बाबर रोड, टोडरमल रोड, बाबर लेन और स्कूल लेनइजरायल कैंप, रंगपुरीबुद्धनगर, इंदरपुरीईए ब्लॉक इंद्रपुरीशास्त्री मार्केट, जे-जे क्लस्टर आफ साउथ मोतीबाग समेत
सेंट्रल दिल्ली
सदर बाजार, मध्य जिलाबालाजी अपार्टमेंट, संतनगर, बुरारीबारा हिंदूराव एरियानवाबगंज एरियाओबरॉय अपार्टमेंट्सचांदनी महलनवी करीम
वेस्ट दिल्ली
जी-174 कैपिटल ग्रीन्स, डीएलएफ मोतीनगरबी-1/2, पश्चिम विहार11/3 एरिया, अशोक नगर दूसरी मंजिल36/4 ईस्ट पटेलनगरसी-105 हरिनगरबी-333 हरिनगरसी-785, तीसरी मंजिल कैंप-2, नांगलोईआरजेड 168, के-2 ब्लॉक, निहाल विहारजी-1, दूसरी मंजिल, मानसरोवर गार्डनतिलक नगर का तिलक विहारहाउस नंबर ए-30, मानसरोवर गार्डनए-आईबी/75ए, कृष्णा अपार्टमेंट, पश्चिम विहारए-280 जेजे कॉलोनी मादीपुर
नार्थ ईस्ट दिल्ली
हाउस नंबर 62, गली नंबर 4, बी ब्लॉक, शास्त्री पार्कटी-606 गली नंबर 18, गौतमपुरीए-97, 98 और 99, बुलंद मस्जिद के पास, शास्त्री पार्कई-51, मेन रोड शास्त्री पार्क और ई-21, गली नंबर 8, शास्त्री पार्क
शाहदरा
इ-पॉकेट, जीटीबी एनक्लेवजे-के, एल-एच पॉकेट्स, दिलशाद गार्डेन, जी,एच,जे ब्लाक्स, ओल्ड सीमापुरीएफ-70 से 90 तक, ब्लाक दिलशाद कॉलोनीप्रतापखंड, झिलमिल कॉलोनीगली नंबर 3,4,5, ईस्ट रामनगर, शाहदरा