कोरोना वायरस: दिल्ली में 6 और इलाकों को किया गया सील, यहां देखें बंद किए इलाकों की पूरी लिस्ट

By निखिल वर्मा | Published: April 11, 2020 08:09 AM2020-04-11T08:09:24+5:302020-04-11T08:09:24+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस: 6 नए इलाकों के साथ ही दिल्ली में सील हुए एरिया की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए इन इलाकों में कर्फ्यू से भी कड़े नियम लागू हैं.

coronavirus Delhi Number of containment zones in 30 know delhi seal area list | कोरोना वायरस: दिल्ली में 6 और इलाकों को किया गया सील, यहां देखें बंद किए इलाकों की पूरी लिस्ट

एएनआई फोटो

Highlightsदिल्ली में कुल मामलों में से 26 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है।दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है, जबकि मामलों की संख्या नौ सौ पार पहुंच गई है

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 903 हो गई जिसमें एक दिन में सामने आए 183 नये मामले और दो लोगों की मौत शामिल है। कुल मामलों में से 584 मामले मार्च में निजामुद्दीन इलाके में हुए धार्मिक कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने छह और इलाकों को सील कर दिया है। राजधानी में पहले से ही 24 इलाके सील हैं। 6 नए इलाकों के साथ ही दिल्ली में सील हुए एरिया की संख्या 30 हो गई है। 

दिल्ली में ये हैं सील किए गए इलाके

1. गांधीपार्क, मालवीय नगर, नई दिल्ली के पास की प्रभावित पूरी गली
2. गली नंबर 6, एल 1 संगम विहार, नयी दिल्ली की पूरी प्रभावित गली
3. शाहजहानाबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर 11, द्वारका.
4. दीनपुर गाँव 
5. मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती 
6. निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक) क्षेत्र
7. बी ब्लॉक जहांगीरपुरी
8. हाउस नम्बर 141 से हाउस नम्बर 180, गली नम्बर 14, कल्याणपुरी
9. मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली 
10. खिचड़ीपुर की गलियां जिनमें हाउस नम्बर 5/387 खिचड़ीपुर, दिल्ली की गली शामिल है. 
11. गली नंबर 9, पांडव नगर 
12. वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज 1, एक्सटेंशन
13. मयूरध्वज अपार्टमेंट, आई पी एक्सटेंशन, पटपड़गंज
14. गली नं. 4, हाउस नम्बर. जे- 3/115 (नागर डेयरी) से हाउस नम्बर. जे- 3/108 (अनार वाली मस्जिद चौक की ओर), किशन कुंज एक्सटेंशन
15. गली नम्बर 4, हाउस नम्बर. जे- 3/101 से हाउस नम्बर. जे - 3/107 कृष्ण कुंज एक्सटेंशन 
16. गली नंबर 5, ए ब्लॉक (हाउस नंबर ए- 176 से ए-189), पश्चिम विनोद नगर
 17. जे एंड के, एल और एच पॉकेट, दिलशाद गार्डन 
18. जी, एच, जे, ब्लॉक, सीमापुरी 
19. एफ- 70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी 
20. प्रताप खण्ड, झिलमिल कॉलोनी

21.नबी करीम
22.पॉकेट ई, जीटीबी इंक्लेव
23.गली नंबर 18 से 22, जाकिर नगर
24.अबु बकर मस्जिद

25.जाकिर नगर
 

सील किए गए इलाकों में क्या कर सकते हैं और क्या नहीं

-सील किए गए इलाकों में आप घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं
-बाहर निकलने पर आप पर कार्रवाई हो सकती है
- सरकार आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी 
-किसी को भी इन क्षेत्रों से प्रवेश करने या वहां से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी
-निजी कंपनियों द्वारा की जा रही होम डिलीवर बंद रहेगी
- आवश्यक वस्तुओं की दुकानें और मेडिकल स्टोर भी रहेंगे बंद
-इन जगहों पर रहने वाले आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग जैसे डॉक्टर, पत्रकार और अन्य भी बाहर नहीं जा सकते.
- रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं जिला प्रशासन होम डिलीवरी के माध्यम से समस्त नागरिकों को पहुंचाएगा
- सिर्फ पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी ही सील किए इलाकों में आ-जा सकेंगे
-लॉकडाउन में जारी हुए पास निरस्त माने जाएंगे

अगर आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या है तो आप दिल्ली सरकार के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं

मदद के लिए इन हेल्पलाइनों पर करें कॉल

नेशनल हेल्पलाइन नंबर: 91-11-23978046
टोल फ्री नंबर: 1075
दिल्ली: 011-22307154
दिल्ली पुलिस हेल्पलाइन नंबर: 011-2346952
केंद्र सरकार कोरोना वायरस हेल्प डेस्क नंबर: 9013151515
केंद्र सरकार ईमेल आईडी: ncov2019@gov.in 

Web Title: coronavirus Delhi Number of containment zones in 30 know delhi seal area list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे