कोरोना वायरस हॉटस्पॉट: जानें सील किए इलाकों में आप क्या कर सकते हैं और क्या नहीं

By निखिल वर्मा | Published: April 9, 2020 11:15 AM2020-04-09T11:15:22+5:302020-04-09T13:14:55+5:30

भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और दिल्ली सरकार ने अपने यहां कोरोना वायरस हॉटस्पॉट बने क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया है.

coronavirus delhi ncr up hotspot seal what you need to do if you are living in covid 19 seal area | कोरोना वायरस हॉटस्पॉट: जानें सील किए इलाकों में आप क्या कर सकते हैं और क्या नहीं

एएनआई फोटो

Highlightsउत्तर प्रदेश के नोएडा में 34 आवासीय इलाके सील किए गए हैं, जरूरी चीजों की घर पर आपूर्ति होगी सील किए गए इलाकों में नए नियम होंगे और लॉकडाउन से पूरी तरह अलग है. प्रशासन ने नागरिकों से कहा है कि वो घर से ना निकलें

कोरोना वायरस को फैलने के लिए रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने राजधानी में 20 हॉटस्पॉट (अत्यधिक प्रभावित इलाके) को सील कर दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जिलों में अत्यधिक प्रभावित स्थानों को आगामी 15 अप्रैल तक सील करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घर से निकलने से पहले मास्क लगाने अनिवार्य कर दिया गया है।  कपड़े का मास्क भी उपयोग में लाया जा सकता है।

सील किए गए इलाकों में क्या कर सकते हैं और क्या नहीं

-सील किए गए इलाकों में आप घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं
-बाहर निकलने पर आप पर कार्रवाई हो सकती है
- सरकार आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी 
-किसी को भी इन क्षेत्रों से प्रवेश करने या वहां से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी
-निजी कंपनियों द्वारा की जा रही होम डिलीवर बंद रहेगी
- आवश्यक वस्तुओं की दुकानें और मेडिकल स्टोर भी रहेंगे बंद
-इन जगहों पर रहने वाले आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग जैसे डॉक्टर, पत्रकार और अन्य भी बाहर नहीं जा सकते.
- रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं जिला प्रशासन होम डिलीवरी के माध्यम से समस्त नागरिकों को पहुंचाएगा
- सिर्फ पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी ही सील किए इलाकों में आ-जा सकेंगे
-लॉकडाउन में जारी हुए पास निरस्त माने जाएंगे

अगर आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या है तो आप दिल्ली सरकार और यूपी

सरकार के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं

मदद के लिए इन हेल्पलाइनों पर करें कॉल

नेशनल हेल्पलाइन नंबर: 91-11-23978046
टोल फ्री नंबर: 1075
दिल्ली: 011-22307154
उत्तर प्रदेश: 18001805145
दिल्ली पुलिस हेल्पलाइन नंबर: 011-2346952
केंद्र सरकार कोरोना वायरस हेल्प डेस्क नंबर: 9013151515
केंद्र सरकार ईमेल आईडी: ncov2019@gov.in 

दिल्ली में ये हैं 20 हॉटस्पॉट

1. गांधीपार्क, मालवीय नगर, नई दिल्ली के पास की प्रभावित पूरी गली
2. गली नंबर 6, एल 1 संगम विहार, नयी दिल्ली की पूरी प्रभावित गली
3. शाहजहानाबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर 11, द्वारका.
4. दीनपुर गाँव 
5. मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती 
6. निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक) क्षेत्र
7. बी ब्लॉक जहांगीरपुरी
8. हाउस नम्बर 141 से हाउस नम्बर 180, गली नम्बर 14, कल्याणपुरी
9. मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली 
10. खिचड़ीपुर की गलियां जिनमें हाउस नम्बर 5/387 खिचड़ीपुर, दिल्ली की गली शामिल है. 
11. गली नंबर 9, पांडव नगर 
12. वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज 1, एक्सटेंशन
13. मयूरध्वज अपार्टमेंट, आई पी एक्सटेंशन, पटपड़गंज
14. गली नं. 4, हाउस नम्बर. जे- 3/115 (नागर डेयरी) से हाउस नम्बर. जे- 3/108 (अनार वाली मस्जिद चौक की ओर), किशन कुंज एक्सटेंशन
15. गली नम्बर 4, हाउस नम्बर. जे- 3/101 से हाउस नम्बर. जे - 3/107 कृष्ण कुंज एक्सटेंशन 
16. गली नंबर 5, ए ब्लॉक (हाउस नंबर ए- 176 से ए-189), पश्चिम विनोद नगर
 17. जे एंड के, एल और एच पॉकेट, दिलशाद गार्डन 
18. जी, एच, जे, ब्लॉक, सीमापुरी 
19. एफ- 70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी 
20. प्रताप खण्ड, झिलमिल कॉलोनी

नोएडा के इन इलाकों को किया सील

सेक्टर 22
चौड़ा गांव
सेक्टर 27, 28, 37, 41, 44
सेक्टर 78 में हाइड पार्क और सेक्टर 74 में सुपरटेक कैपटाउन
सेक्टर 137 में लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी और पारस टिएरा
सेक्टर 150 में वाजिदपुर गांव, ऐस गोल्फशायर 
जेपी विशटाउन सेक्टर 128
सेक्टर 93 बी में ग्रैंडओमेक्स
सेक्टर 5 और 8 जेजे कॉलोनी
सेक्टर 62 में डिजाइनर पार्क 
सेक्टर 100 में लोटस बुलेवार्ड 

ग्रेटर नोएडा में इन इलाकों किया गया सील

सेक्टर अल्फा I
जीटा I में एटीएस डोल्स
ओमनिक्रॉन III
सेक्टर 3, अछेजा गांव में महक रेजिडेंसी
स्टेलर एमआई ओमनिक्रॉन III
घोड़ी बाछेडा गांव 

 

Web Title: coronavirus delhi ncr up hotspot seal what you need to do if you are living in covid 19 seal area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे