Coronavirus Outbreak Updates: देश में कुल केस 2.50 लाख के पार, मरने वाले 7200, आज रिकॉर्ड वृद्धि, जानिए हर राज्य की स्थिति

By भाषा | Published: June 8, 2020 06:45 PM2020-06-08T18:45:35+5:302020-06-08T18:45:35+5:30

दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। भारत में स्थिति गंभीर हो रहा है। विश्व भर में पांचवां स्थान भारत को हो गया है। देश भर में मरने वाले की संख्या बढ़कर 7200 है और कुल केस 2,56,611 है।

Coronavirus Delhi lockdown Updates Total cases country cross 2.50 lakh, 7200 die, record increase today | Coronavirus Outbreak Updates: देश में कुल केस 2.50 लाख के पार, मरने वाले 7200, आज रिकॉर्ड वृद्धि, जानिए हर राज्य की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार, अब तक लगभग 48.49 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ (file photo)

Highlights सोमवार लगातार पांचवां दिन रहा है, जब देश में कोविड-19 के नौ हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वर्तमान में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,24,981 है, जबकि 1,24,429 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

नई दिल्लीः देश में कोविड-19 से 271 और लोगों की मौतों के साथ इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 7200 तक पहुंच गई है। वहीं, सोमवार को एक दिन में रिकॉर्ड 9,983 नये मामले सामने आने के साथ भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 2,56,611 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार लगातार पांचवां दिन रहा है, जब देश में कोविड-19 के नौ हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,24,981 है, जबकि 1,24,429 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार, अब तक लगभग 48.49 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक आठ जून सुबह नौ बजे तक 47,74,434 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से भी 1,08,048 नमूनों की जांच गत 24 घंटे में हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली और तेलंगाना के आंकड़ों को संशोधित किया है। मंत्रालय ने बताया कि 271 मौतों में से, 91 मौतें महाराष्ट्र में, 51 मौतें दिल्ली में, 30 मौतें गुजरात में, 18-18 मौतें तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में, 14 मौतें तेलंगाना में, 13-13 मौतें पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में, नौ राजस्थान में, चार हरियाणा में, दो-दो मौतें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हुई हैं, जबकि ओडिशा और पंजाब में एक-एक मौत हुई है।

कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला पांचवां देश

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, भारत दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला पांचवां देश है। देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी तक हुई कुल 7,200 मौतों में से, 3,060 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, जिसके बाद गुजरात में 1,249 मौतें हुईं, जबकि दिल्ली में 812 मौतें हुई हैं। इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 412, पश्चिम बंगाल में 396, उत्तर प्रदेश में 275, तमिलनाडु में 269, राजस्थान में 240 और तेलंगाना में 137 मौतें हुई हैं।

मरने वालों की संख्या आंध्र प्रदेश में 75, कर्नाटक में 61 और पंजाब में 51 तक पहुंच गई। जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 41 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिहार में 30 मौतें हुई हैं, हरियाणा में 28, केरल में 15, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में नौ और झारखंड में सात लोगों की मौत हुई हैं।

हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पांच-पांच मौतें हुई हैं, जबकि असम और छत्तीसगढ़ में चार-चार मौतें हुई हैं। मेघालय और लद्दाख में एक -एक मौत हुई है। मंत्रालय की बेवसाइट के अनुसार, मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह में जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 85,975 मामले हैं, उसके बाद तमिलनाडु में 31,667 मामले, दिल्ली में 28,936, गुजरात में 20,070, राजस्थान में 10,599, उत्तर प्रदेश में 10,536 और मध्य प्रदेश में 9,401 मामले हैं। कोविड-19 मामलों की संख्या पश्चिम बंगाल में 8,187, कर्नाटक में 5,452, बिहार में 5,088 और आंध्र प्रदेश में 4,708 हो गई है। हरियाणा में संक्रमण के 4,448 मामले, जम्मू-कश्मीर में 4,087 मामले, तेलंगाना में 3,650 मामले और ओडिशा में 2,856 मामले हो गये हैं।

पंजाब में कोरोना वायरस के 2,608 मामले सामने आए हैं जबकि असम में 2,565 मामले

पंजाब में कोरोना वायरस के 2,608 मामले सामने आए हैं जबकि असम में 2,565 मामले हैं। केरल में वायरस से 1,914 और उत्तराखंड में 1,355 लोग संक्रमित हुए हैं। झारखंड में कोविड-19 के 1,099 मामले सामने आए हैं, जबकि छत्तीसगढ़ से 1,073 मामले सामने आए हैं। त्रिपुरा में संक्रमण के 800 मामले, हिमाचल प्रदेश में 413, चंडीगढ़ में 314 और गोवा में 300 मामले हैं।

मणिपुर में 172 और नगालैंड में 118 मामले हैं। लद्दाख में कोविड​​-19 के 103, पुडुचेरी में 99 , अरुणाचल प्रदेश में 51, मेघालय में 36, मिजोरम में 34 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में संक्रमण के अब तक 33 मामले सामने आए हैं। दादरा और नागर हवेली में 20 मामले हैं जबकि सिक्किम में अब तक सात मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ कुल 7,837 मामलों को राज्यों को वापस भेजा गया है। हमारे आंकड़े भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से मिलान किये जा रहे हैं।’’ मंत्रालय ने कहा कि राज्यवार आंकड़ों को और अधिक सत्यापित करने और मिलान करने की जरूरत है। 

Web Title: Coronavirus Delhi lockdown Updates Total cases country cross 2.50 lakh, 7200 die, record increase today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे