लाइव न्यूज़ :

नीतीश सरकार के दूसरे मंत्री कोरोना पॉजिटिव, विनोद कुमार सिंह के बाद शैलेश कुमार संक्रमित

By भाषा | Updated: July 13, 2020 21:37 IST

मंत्री के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद अब उनके परिवार और कर्मचारियों की भी जांच करायी जा रही है। बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से विधायक शैलेश कुमार अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद हाल ही में अपने विधानसभा क्षेत्र में गए थे।

Open in App
ठळक मुद्देशैलेश कुमार, नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के दूसरे ऐसे मंत्री हैं जो कि कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। बिहार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

पटनाः बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। मंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि सोमवार को जांच रिपोर्ट में शैलेश कुमार के संक्रमित पाये जाने के बाद तत्काल इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी गई व वह पटना में अपने सरकारी आवास में ही पृथक-वास में रह रहे हैं।

मंत्री के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद अब उनके परिवार और कर्मचारियों की भी जांच करायी जा रही है। बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से विधायक शैलेश कुमार अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद हाल ही में अपने विधानसभा क्षेत्र में गए थे।

शैलेश कुमार, नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के दूसरे ऐसे मंत्री हैं जो कि कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। उल्लेखनीय. है कि 28 जून को बिहार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

बिहार के कटिहार जिले के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी को कटिहार के एक निजी होटल में बनाए गए पृथक वार्ड में रखा गया था और इलाज के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 134 की मौत, संक्रमित मामले बढकर 17421 हुए

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान नौ और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस रोग से अबतक मरने वालों की संख्या 134 पर पहुंच गयी। इसके साथ ही प्रदेश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर 17421 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर एवं गया में दो—दो तथा बेगूसराय, गोपालगंज, कैमूर, मुंगेर एवं नालंदा जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 134 हो गयी।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 134 लोगों की मौत हो चुकी है

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 134 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 15, भागलपुर में 12, दरभंगा में 10, समस्तीपुर एवं नालंदा में 07—07, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, रोहतास एवं सिवान में 06—06, गया एवं सारण में 05—05, भोजपुर, पश्चिम चंपारण एवं वैशाली में 04, जहानाबाद, कैमूर, खगडिया, नवादा एवं सीतामढी में 03—03, अररिया, किशनगंज, मधुबनी एवं मुंगेर में दो—दो तथा अरवल, औरंगाबाद, गोपालगंज, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज की मौत हुई है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सोमवार को बढ़कर 1116 हो जाने के साथ ही पटना जिले में सबसे अधिक 228, बेगूसराय में 79, भागलपुर में 78, मुजफ्फरपुर में 76, मुंगेर में 68, गया में 65, रोहतास में 51, सिवान में 50, मधुबनी में 41, पश्चिम चंपारण में 39, भोजपुर में 33, समस्तीपुर में 29, कटिहार एवं जमुई में 28—28, नालंदा में 24, गोपालगंज में 22, अरवल में 20, कैमूर में 18, लखीसराय एवं जहानाबाद में 17—17, पूर्वी चंपारण एवं सहरसा 11—11, खगडिया में 09, किशनगंज, पूर्णियां एवं सारण में 08—08, मधेपुरा एवं नवादा में 07—07, वैशाली एवं सीतामढी में 06—06, शेखपुरा में 05, शिवहर में 04, औरंगाबाद, बांका, दरभंगा एवं सुपौल में 03—03 तथा अररिया एवं बक्सर में 01—01 मामले प्रकाश में आए हैं।

इन 1266 मामलों में झारखंड के गिरीडीह एक व्यक्ति जिनका जांच नमूना पटना में एकत्रित किया गया था, भी शामिल हैं । बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 1116 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में सोमवार को इस रोग से संक्रमित मामले बढकर 17421 हो गये ।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक प्रकाश में आए 17421 पटना के 2097, भागलपुर के 1074, बेगूसराय के 813, मुजफ्फरपुर के 787, सिवान के 711, नवादा के 567, मुंगेर के 646, मधुबनी के 632, नालंदा के 552, रोहतास के 496, कटिहार के 483, समस्तीपुर के 482, गोपालगंज के 471, गया के 470, खगडिया के 431, पश्चिम चंपारण के 427, दरभंगा के 405, सारण के 385, वैशाली के 382, पूर्णिया के 378, भोजपुर के 372, सुपौल के 370, पूर्वी चंपारण के 346, जहानाबाद के 344, औरंगाबाद के 326, सहरसा के 312, बक्सर के 309, बांका के 302, मधेपुरा के 271, कैमूर के 240, किशनगंज के 237, लखीसराय के 222, शेखपुरा के 209, जमुुई के 201, सीतामढी के 187, अरवल के 186, अररिया के 181 तथा शिवहर जिले के 117 मामले शामिल हैं । बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 9129 नमूनों की जांच की गयी और अबतक कोरोना वायरस संक्रमित 12364 मरीज ठीक हो चुके हैं ।

बिहार विस चुनाव टालने के लिए बहाने तलाश रहा राजद :उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे कमजोर विद्यार्थी परीक्षा टालने के मुद्दे खोजते हैं, वैसे ही राजद अपनी संभावित हार को देखते हुए चुनाव टालने के बहाने खोज रहा है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘विधानसभा चुनाव समय पर हों या टल जाएं, एनडीए आयोग के निर्णय का पालन करेगा। हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं, लेकिन जैसे कमजोर विद्यार्थी परीक्षा टालने के मुद्दे खोजते हैं, वैसे ही राजद अपनी संभावित हार को देखते हुए चुनाव टालने के लिए बहाना खोज रहा है।’’

सुशील मोदी ने इससे पहले किये गये अपने एक ट्वीट को हटा दिया जिसमें उन्होंने राजद का नाम लेने के बजाय ‘कुछ राजनीतिक दल’ शब्द इस्तेमाल किया था। कांग्रेस ने दावा किया कि वह सहयोगी लोजपा पर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य और पार्टी प्रवक्ता प्रेम चंद्र मिश्रा ने एक वीडियो संदेश में आरोप लगाया कि राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के साथ दुर्व्यवहार जाहिर हो गया है और बिहार में राजग अब कभी भी टूट सकता है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने रविवार को राजग गठबंधन को अटूट बताया

इस घटनाक्रम पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने रविवार को राजग गठबंधन को अटूट बताया। उन्होंने कहा कि गठबंधन के तौर पर तीनों दलों (भाजपा-जदयू-लोजपा) की एकता पूरी तरह से अक्षुण्ण है और हम पूरी मजबूती से आगामी चुनाव एकसाथ मिलकर लड़ेंगे। जायसवाल ने कहा कि हमारे गठबंधन में लोकतंत्र है और सभी अपनी बातें और विचार रखने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन राजग के तीनों दलों के लिए जनता का विकास ही प्रमुख है। हमारी नीतियां जनता के इर्दगिर्द ही तय होती हैं। इसीलिए हमारे गठबंधन में न तो आपसी मतभेद हैं और न ही मनभेद।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा “ हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले ही इस बात को साफ़ कर चुके हैं कि बिहार में तीनों दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, जिसके बाद इस मुद्दे पर किसी तरह की चर्चा का कोई अर्थ ही नहीं निकलता। गठबंधन के तौर पर हमारे तीनों दलों का ध्येय बिलकुल साफ़ है, हमारे निर्णयों में एकरूपता है जो हमारे गठबंधन की अंदरुनी एकता को दर्शाता है।” उन्होंने कहा “ बिहार का विकास ही हमारी पहली और आखिरी प्राथमिकता है। बिहार में जब भी चुनाव होंगे, राजग के तीनों दल उसे एक साथ मिलकर, पूरी मजबूती से लड़ेंगे।”

हालांकि लोजपा ने पूरे घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। राजग के सूत्रों ने कहा कि उप मुख्यमंत्री से ऐसे महत्वपूर्ण समय में ‘‘गलती’’ हुई है जब केंद्रीय मंत्री और लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने एक दिन पूर्व आशंका जतायी थी कि कोरोना काल में चुनाव से कहीं और आर्थिक संकट न गहरा जाए और ऐसा न हो कि मात्र चुनाव के कारण बिहार वासियों को खतरे में झोंक दिया जाए। 

टॅग्स :बिहार में कोरोनानीतीश कुमारसुशील कुमार मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेडीयूपटनाबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश