Coronavirus: दिल्ली सरकार ने एक और कोविड-19 हॉटस्पॉट की पहचान की, कुल 34 हॉटस्पॉट चिन्हित

By भाषा | Updated: April 12, 2020 19:13 IST2020-04-12T19:13:03+5:302020-04-12T19:13:03+5:30

हाल ही में, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी कहा था कि स्वास्थ्य अधिकारियों की कड़ी मेहनत और 'ऑपरेशन शील्ड' के सफल कार्यान्वयन ने दिलशाद गार्डन को कोरोना वायरस से मुक्त क्षेत्र बना दिया है।

Coronavirus: Delhi Government Identifies Another covid-19 Hotspot, Total 34 Hotspots Marked | Coronavirus: दिल्ली सरकार ने एक और कोविड-19 हॉटस्पॉट की पहचान की, कुल 34 हॉटस्पॉट चिन्हित

Coronavirus: दिल्ली सरकार ने एक और कोविड-19 हॉटस्पॉट की पहचान की, कुल 34 हॉटस्पॉट चिन्हित

Highlights'ऑपरेशन शील्ड' दिलशाद गार्डन इलाके में कोविड-19 के प्रसार को रोकने में सफल रहा है। यह इलाका कोरोना वायरस संक्रमण से बहुत प्रभावित था।

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने रविवार को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में महावीर एन्क्लेव क्षेत्र को कोविड-19 हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित कर इसे सील करने का आदेश दिया। इसके बाद शहर में ऐसे क्षेत्रों की कुल संख्या 34 हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि आदेश जारी कर कहा गया है कि यहां दिल्ली सरकार का 'ऑपरेशन शील्ड' लागू होगा। अधिकारी ने कहा, ‘‘महावीर एन्क्लेव में बंगाली कॉलोनी की गली नंबर पांच और पांच ए, एच -2 ब्लॉक को सील करने का आदेश जारी किया गया है।’’

राजौरी, जहांगीरपुरी और देवली एक्सटेंशन के क्षेत्रों को शनिवार को हॉटस्पॉट यानी संक्रमण से अधिक प्रभावित क्षेत्रों के रूप में चिन्हित किया गया था। 'ऑपरेशन शील्ड' दिलशाद गार्डन इलाके में कोविड-19 के प्रसार को रोकने में सफल रहा है। यह इलाका कोरोना वायरस संक्रमण से बहुत प्रभावित था।

हाल ही में, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी कहा था कि स्वास्थ्य अधिकारियों की कड़ी मेहनत और 'ऑपरेशन शील्ड' के सफल कार्यान्वयन ने दिलशाद गार्डन को कोरोना वायरस से मुक्त क्षेत्र बना दिया है। राज्य सरकार के मुताबिक पिछले 10 दिनों में दिलशाद गार्डन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 166 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,069 हो गई।

Web Title: Coronavirus: Delhi Government Identifies Another covid-19 Hotspot, Total 34 Hotspots Marked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे