Coronavirus Delhi Breaking: दिल्ली में मास्क लगाना अनिवार्य, 13 नए जोन सील, अब 21 जोन में कर्फ्यू जैसे हालात, देखें इन जगहों की लिस्ट

By गुणातीत ओझा | Published: April 9, 2020 10:02 AM2020-04-09T10:02:16+5:302020-04-09T10:13:06+5:30

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में कोविड​​-19 से अत्यधिक प्रभावित 21 इलाकों को सील कर दिया है और घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के उपायों पर चर्चा करने के लिए बुधवार को वरिष्ठ मंत्रियों और दिल्ली सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में लिया फैसला।

Coronavirus Delhi Breaking: Masking mandatory in Delhi 13 new zone seals curfew situation in 21 zones see list of these places | Coronavirus Delhi Breaking: दिल्ली में मास्क लगाना अनिवार्य, 13 नए जोन सील, अब 21 जोन में कर्फ्यू जैसे हालात, देखें इन जगहों की लिस्ट

दिल्ली में मास्क लगाना अनिवार्य, 13 नए जोन सील, अब 21 जोन में कर्फ्यू जैसे हालात

Highlightsदिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की बुधवार को संख्या बढ़कर 576 हो गई, जिसमें एक दिन में 51 नए मामले सामने आये हैं और दो मौतें हुई हैं।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नई दिल्ली।कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली जारी लॉकडाउन में अब और सख्ती बरती जा रही है। उन जगहों सरकार का विशेष ध्यान है जहां कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं। उन जगहों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इस क्रम में दिल्ली में 13 नई जगहों को चिन्हित कर पूरी तरह सील कर दिया गया है, इससे पहले 8 जगहों पर यह सख्ती पहले से लागू थी। इन 21 जोन में लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है, इमरजेंसी में या कर्फ्यू पास होने पर ही कोई व्यक्ति घर से बाहर निकल सकेगा। दिल्ली सरकार ने कहा है कि इस दौरान इन जगहों पर जरूरी चीजों की होम डिलिवरी कराई जाएगी, किसी भी नागरिक को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। 


 
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में कोविड​​-19 से अत्यधिक प्रभावित 21 इलाकों को सील कर दिया है और घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के उपायों पर चर्चा करने के लिए बुधवार को वरिष्ठ मंत्रियों और दिल्ली सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी। केजरीवाल ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद ट्वीट किया,‘‘ चेहरे पर मास्क लगाने से काफी हद तक कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को कम किया जा सकता है। इसलिये यह फैसला किया गया है कि घर से बाहर कदम रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिये मास्क लगाना आवश्यक होगा। कपड़े का मास्क भी उपयोग में लाया जा सकता ।’’ 

इस बैठक में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। उन्होंने बैठक के बाद कहा कि बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सिसोदिया ने ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड​​-19 से अत्यधिक प्रभावित 21 इलाकों को सील किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में लोग अपने घरों से बाहर नहीं आ सकते और सरकार आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। उन्होंने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘किसी को भी इन क्षेत्रों से प्रवेश करने या वहां से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’ 

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार की स्थिति के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 576 हो गई, जिसमें एक दिन में 51 नए मामले सामने आये हैं और दो मौतें हुई हैं। 

यहां देखें दिल्ली के 21 हॉटस्पॉट जगहों की लिस्ट

1. गांधीपार्क, मालवीय नगर, नयी दिल्ली के पास की प्रभावित पूरी गली।
2. गली नंबर 6, एल 1 संगम विहार, नयी दिल्ली की पूरी प्रभावित गली।
3. शाहजहानाबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर 11, द्वारका।
4. दीनपुर गाँव 
5. मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती 
6. निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक) क्षेत्र। 
7. बी ब्लॉक जहांगीरपुरी। 
8. हाउस नम्बर 141 से हाउस नम्बर 180, गली नम्बर 14, कल्याणपुरी दिल्ली 
9. मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली 
10. खिचड़ीपुर की गलियाँ जिनमें हाउस नम्बर 5/387 खिचड़ीपुर, दिल्ली की गली शामिल है। 
11. गली नंबर 9, पांडव नगर, दिल्ली 110092 । 
12. वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज 1, एक्सटेंशन, दिल्ली 
13. मयूरध्वज अपार्टमेंट, आई पी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली 
14. गली नं. 4, हाउस नम्बर. जे- 3/115 (नागर डेयरी) से हाउस नम्बर. जे- 3/108 (अनार वाली मस्जिद चौक की ओर), किशन कुंज एक्सटेंशन, दिल्ली 
15. गली नम्बर 4, हाउस नम्बर. जे- 3/101 से हाउस नम्बर. जे - 3/107 कृष्ण कुंज एक्सटेंशन दिल्ली। 
16. गली नंबर 5, ए ब्लॉक (हाउस नंबर ए- 176 से ए-189), पश्चिम विनोद नगर, दिल्ली 110092 । 
17. जे एंड के, एल और एच पॉकेट, दिलशाद गार्डन 
18. जी, एच, जे, ब्लॉक, सीमापुरी 
19. एफ- 70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी 
20. प्रताप खण्ड, झिलमिल कॉलोनी।
21. बेंगाली मार्केट

Web Title: Coronavirus Delhi Breaking: Masking mandatory in Delhi 13 new zone seals curfew situation in 21 zones see list of these places

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे