कोरोना वायरस से जंग: हिमाचल में कर्फ्यू, ओडिशा और गोवा में मंगलवार मध्यरात्रि से लॉकडाउन

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 24, 2020 16:06 IST2020-03-24T16:04:59+5:302020-03-24T16:06:21+5:30

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से पैदा हुई चुनौती से निपटने के लिए सभी राज्य सरकारों को कहा है कि वे अतिरिक्त चिकित्सा सुविधाओं जैसे अस्पतालों,क्लिनिकल लैब,आइसोलेशन वार्ड को तैयार करने और मौजूदा सुविधाओं का विस्तार करने और बेहतर बनाने ​के लिए राजकोषीय संसाधनों का इस्तेमाल करें।

Coronavirus Curfew Himachal Odisha Goa lockdown midnight Tuesday | कोरोना वायरस से जंग: हिमाचल में कर्फ्यू, ओडिशा और गोवा में मंगलवार मध्यरात्रि से लॉकडाउन

कोरोना वायरस खतरे के चलते पूरे ओडिशा में मंगलवार मध्यरात्रि से लॉकडाउन (बंद) प्रभावी होगा।

Highlightsहिमाचल प्रदेश सरकार ने आज शाम 5 बजे से अगले आदेश तक राज्य में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि आज मध्यरात्रि से 31 मार्च तक राज्य में 100 प्रतिशत लॉकडाउन रहेगा।

नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय(CMO) ने कहा कि राज्य और देश में कोरोना वायरस को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज शाम 5 बजे से अगले आदेश तक राज्य में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है।

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से पैदा हुई चुनौती से निपटने के लिए सभी राज्य सरकारों को कहा है कि वे अतिरिक्त चिकित्सा सुविधाओं जैसे अस्पतालों,क्लिनिकल लैब,आइसोलेशन वार्ड को तैयार करने और मौजूदा सुविधाओं का विस्तार करने और बेहतर बनाने ​के लिए राजकोषीय संसाधनों का इस्तेमाल करें।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि आज मध्यरात्रि से 31 मार्च तक राज्य में 100 प्रतिशत लॉकडाउन रहेगा। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर उठाए गए इस कदम के संबंध में उन्होंने आगे कहा कि उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा के जिलाधिकारियों को राज्य में 31 मार्च तक कर्फ्यू लगाने को कहा गया है।

सावंत ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यहां संक्रमण का खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण की सूचना नहीं है क्योंकि संभवत: कोई इससे ग्रसित नहीं हुआ है। इसलिए हमें ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है। मैं सभी से घरों में रहने और सरकार की ओर से जारी परामर्श का पालन करने का अनुरोध करता हूं।

सावंत ने कहा कि आज मध्यरात्रि से दवा दुकानें और अस्पताल जैसी आपात सेवाओं को छोड़कर अन्य सबकुछ बंद रहेगा, राज्य में 100 प्रतिशत लॉकडाउन होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है। 

ओडिशा में मंगलवार मध्यरात्रि से पूरे राज्य में बंद

कोरोना वायरस खतरे के चलते पूरे ओडिशा में मंगलवार मध्यरात्रि से लॉकडाउन (बंद) प्रभावी होगा। राज्य के एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी है। राज्य के 30 में से 14 जिले पहले से ही बंद के तहत हैं। कोविड-19 पर सरकार के मुख्य प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने कहा कि यह बंद 29 मार्च तक लागू रहेगा।

उन्होंने कहा कि यह फैसला सभी जिलाधिकारियों के साथ हुए मुख्य सचिव की बैठक के बाद लिया गया है। बागची ने बताया कि शुरुआत में 22 मार्च को पांच जिलों में प्रभावी हुए इस बंद को बाद में नौ जिलों तक बढ़ाया गया और अब यह पूरे राज्य में लागू होगा। वहीं राज्य के गंजाम जिले के बरहमपुर में बंद की अवहेलना करने के आरोप में 42 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उपसंभागीय पुलिस अधिकारी बी पी पाटी ने कहा कि इस संबंध में तीन पुलिस थानों में कम से कम चार मामले दर्ज किए गए हैं। 

Web Title: Coronavirus Curfew Himachal Odisha Goa lockdown midnight Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे