कोरोना संकट: लॉकडाउन के कारण साइकिल से घर जा रहे दो भारतीयों की नेपाल में मौत

By भाषा | Updated: April 21, 2020 15:44 IST2020-04-21T15:44:54+5:302020-04-21T15:44:54+5:30

ललितपुर में पुराने अखबारों और पुन: प्रयोज्य वस्तुओं को इकट्ठा करने का काम करने वाले मुकेश गुप्ता और संतोष महतो बिहार के मोतिहारी में अपने घर जा रहे थे।

Coronavirus Crisis Two Indians going home on bicycle due to lockdown die in Nepal | कोरोना संकट: लॉकडाउन के कारण साइकिल से घर जा रहे दो भारतीयों की नेपाल में मौत

कोरोना संकट: लॉकडाउन के कारण साइकिल से घर जा रहे दो भारतीयों की नेपाल में मौत

काठमांडू:कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में साइकिल से घर वापस जा रहे दो भारतीय नागरिकों की नेपाल में एक तीखे मोड़ पर गिरने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ललितपुर में पुराने अखबारों और पुन: प्रयोज्य वस्तुओं को इकट्ठा करने का काम करने वाले मुकेश गुप्ता और संतोष महतो बिहार के मोतिहारी में अपने घर जा रहे थे।

रविवार को उनकी साइकिल कांतिपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर झाकरीडाड़ा में पहाड़ी सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे गिर गई। उनके पास पैसे खत्म हो गए थे और लॉकडाउन भी तीन सप्ताह के बाद भी जारी रहा इसलिए उन्होंने दो अन्य लोगों के साथ साइकिल से घर वापस जाने का फैसला किया।

चारो व्यक्ति दो साइकिलों पर सवार थे। इस बात का पता नहीं चल पाया है कि रास्ते में वे सभी एक दूसरे से अलग कैसे हुए क्योंकि संतोष महतो के पिता दीनानाथ महतो और मुन्ना गुप्ता मोतीहारी में अपने घर पहुंच गए थे जबकि उन दोनों की मौत हो गयी।

Web Title: Coronavirus Crisis Two Indians going home on bicycle due to lockdown die in Nepal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे