कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे हैं मरीज, देश में डबलिंग रेट पहुंचा लगभग 10 दिन

By रामदीप मिश्रा | Published: May 8, 2020 12:07 PM2020-05-08T12:07:09+5:302020-05-08T12:07:09+5:30

देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,886 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,342 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 3,390 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus: Covid cases doubling rate reached 10.2 days, corona cases total number is 56342 | कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे हैं मरीज, देश में डबलिंग रेट पहुंचा लगभग 10 दिन

कोरोना वायरस के मामलों का डबलिंग रेट पहुंचा 10.2 दिन। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपिछले सात दिनों में महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली जैसे राज्यों में तेजी से कारोना के मामले बढ़ रहे हैं।भारत में राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 3.3% है, जोकि एक राहत की खबर है।

नई दिल्लीः देश में कोरोना खत्म करने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को देखा जाए तो पिछले सात दिनों में महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली जैसे राज्यों में तेजी से कारोना के मामले बढ़ रहे हैं और मामले 10.2 दिनों में दो गुने हो रहे हैं। हालांकि सुधार दर और राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 3.3% है, जोकि एक राहत की खबर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया था कि 12 दिनों के कोरोना के मामले दो गुने हो रहे हैं। इसी दिन कोविड-19 के मामले और इससे मरने वालों की संख्या में सबसे ज्यादा उछाल आया था। मामले बढ़ने के बाद डबलिंग रेट बहुत तेज बढ़ रहा है। बाकी दुनिया की तुलना में, भारत की मृत्यु दर सबसे कम है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा था कि केरल, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर समेत 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया। अन्य देशों की तुलना में भारत बेहतर स्थिति में है क्योंकि यहां मृत्यु दर 3.3 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 28.83 फीसदी है। अब भी कुल 35,902 संक्रमित हैं, जिनमें से 4.8 फीसदी मरीज आईसीयू में हैं, 1.1 वेंटिलेटर पर हैं और 3.3 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है।

हर्षवर्धन ने उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों और उपायों का भी जायजा लिया और कहा कि देश भर के 180 जिलों में पिछले सात दिन के भीतर श्वास संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। कोविड-19 की जांच क्षमता में बढ़ोतरी हुई है। 327 सरकारी और 118 निजी प्रयोगशालाओं में रोजाना 95,000 तक परीक्षण किए जा रहे हैं। अब तक 13 लाख 57 हजार 442 जांच हो चुकी है।

उन्होंने कहा था अब तक देश में खासकर कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने के लिए 821 अस्पताल हैं, जिनमें 1,50,059 बिस्तरों की क्षमता है और 1,19,109 बिस्तरों की क्षमता वाले 1,898 स्वास्थ्य केंद्र भी मरीजों के लिए हैं। इनके अलावा, 7,569 पृथक-वास केंद्र भी बनाए गए हैं। सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में नियंत्रण एवं रोकथाम के तरीकों को अपनाया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि स्वास्थ्यकर्मियों में संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे।  

आपको बता दें, देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,886 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,342 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 3,390 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में 37,916 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 16,539 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है।

Web Title: Coronavirus: Covid cases doubling rate reached 10.2 days, corona cases total number is 56342

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे