Coronavirus: भारत में फिर बढ़े कोरोना एक्टिव मरीज, पिछले 24 घंटे में 5664 नए मामले, 35 लोगों की मौत

By भाषा | Published: September 18, 2022 01:09 PM2022-09-18T13:09:19+5:302022-09-18T13:14:02+5:30

भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 5,664 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 35 लोगों की मौत भी इस अवधि में हुई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 46,848 से बढ़कर 47,922 पर पहुंच गई है।

Coronavirus: Covid active patients increased again in India, 5664 new cases, 35 deaths in 24 hrs | Coronavirus: भारत में फिर बढ़े कोरोना एक्टिव मरीज, पिछले 24 घंटे में 5664 नए मामले, 35 लोगों की मौत

भारत में फिर बढ़े कोरोना एक्टिव मरीज (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,664 नए मामले सामने आए हैं, 25 मरीजों की मौत।देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 46,848 से अब 47,922 हो गई है।देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर अभी 98.71 प्रतिशत है।

नयी दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,664 नए मामले सामने आए, जिससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,34,188 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 46,848 से बढ़कर 47,922 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 35 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 5,28,337 हो गई। इनमें संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद केरल में दर्ज किए गए 21 मामले भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे की अवधि में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,074 की वृद्धि दर्ज की गई। मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.79 प्रतिशत रही। वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,39,57,929 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 216.56 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। देश में पिछले 24 घंटे में जिन 14 लोगों की मौत हुई, उनमें से तीन महाराष्ट्र और दो छत्तीसगढ़ के थे। 

Web Title: Coronavirus: Covid active patients increased again in India, 5664 new cases, 35 deaths in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे