Coronavirus: कर्नाटक में 10 महीने के शिशु में हुई कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि

By भाषा | Published: March 28, 2020 05:40 AM2020-03-28T05:40:13+5:302020-03-28T05:40:13+5:30

दक्षिण कन्नड़ जिले में 10 महीने के एक शिशु के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बच्चे को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत के लक्षणों के साथ 23 मार्च को डेरलाकाट्टे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Coronavirus: COVID 19 infection confirmed in 10-month-old baby in Karnataka | Coronavirus: कर्नाटक में 10 महीने के शिशु में हुई कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदक्षिण कन्नड़ जिले में 10 महीने के एक शिशु के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बच्चे को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत के लक्षणों के साथ 23 मार्च को डेरलाकाट्टे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

दक्षिण कन्नड़ जिले में 10 महीने के एक शिशु के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बच्चे को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत के लक्षणों के साथ 23 मार्च को डेरलाकाट्टे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी रामचन्द्र बयारी की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, अगले दिन, 24 मार्च को शिशु की लार का नमूना जांच के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

उनका कहना है कि शिशु की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल एहतियात के तौर पर बंतवाल तालुक के साजीपनाडु गांव को पृथक कर दिया गया है, किसी को गांव के भीतर जाने या किसी को बाहर आने की अनुमति नहीं है।

बयान के अनुसार, शिशु को संक्रमण किससे हुआ इसका पता लगाने की कोशिश जारी है। शिशु की मां और दादी को अस्पताल में ही पृथक रखा गया है और परिवार के अन्य सदस्यों से घर में पृथक रहने को कहा गया है।

Web Title: Coronavirus: COVID 19 infection confirmed in 10-month-old baby in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे