Coronavirus: देश के इन 5 राज्यों में भेजी गई कोरोना की दवा रेमिडिसिवर, अगले एक हफ्ते में 1 लाख इंजेक्शन लाने का टारगेट

By अनुराग आनंद | Published: June 25, 2020 02:32 PM2020-06-25T14:32:54+5:302020-06-25T14:32:54+5:30

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच 5 राज्यों में कोविफोर (Remdesivir) दवा की पहली खेफ पहुंचने से लोगों को राहत मिली है।

Coronavirus: Coronavide drug Remedisiver sent to these 5 states of the country, target to bring 1 lakh injections in next one week | Coronavirus: देश के इन 5 राज्यों में भेजी गई कोरोना की दवा रेमिडिसिवर, अगले एक हफ्ते में 1 लाख इंजेक्शन लाने का टारगेट

Remdesivir दवा की तस्वीर (फाइल फोटो)

HighlightsDCGI ने Remdesivir बनाने की अनुमति सिप्ला और हेटेरो हेल्थकेयर को दी है।Remdesivir दवा की महज 20 हजार वियाल ही फिलहाल इन 5 राज्यों में पहुंचा है।इस समय देश में कोरोना के कुल मामले 473105 हैं।

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा के साथ ही इस बीमारी से मरने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि देश के पांच राज्यों में कोरोना की दवा कोविफोर (Remdesivir) की पहली खेफ पहुंच गई है। अब कोरोना के गंभीर मरीजों पर इस दवा को इस्तेमाल किया जा सकेगा।

एनडीटीवी की मानें तो इस समय यह दवा हैदराबाद, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के अस्पताल में पहुंची है। खबर की मानें तो इस दवा की महज 20 हजार वियाल ही फिलहाल इन राज्यों में पहुंचा है।

Domestic pharma giants-- Cipla, Hetero got DCGI

आने वाले एक सप्ताह में देश के इन शहरों में भेजा जाएगा दवा-

मिल रही जानकारी के मुताबिक, हेटेरो लैब्स ने बताया है कि कोविफोर दवा की अगली खेफ कोलकाता, इंदौर, भोपाल, लखनऊ, पटना, भुवनेश्वर, रांची, विजयवाड़ा, कोचीन, त्रिवेंद्रम और गोवा में अगले एक हफ्ते में भेजा जाएगा इन शहरों में इस दवा के 1 लाख इंजेक्शन एक सप्ताह में भेजे जाने का टारगेट है। 

दवा की कीमत व इसके बारे में -

बता दें कि इस एक इंजेक्शन की कीमत करीब 5400 रुपये है। इसके साथ ही एक कोरोना मरीज को कोविफोर (Remdesivir) की  6 डोज (वियाल) की जरूरत पड़ती है। ऐसे में साफ है कि एक मरीज को गंभीर संक्रमण की स्थिति में इस दवा को लेने के लिए  करीब 32,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। 

कोविफोर रेमडेसिवीर का पहला जेनेरिक संस्करण है। कंपनी ने बयान में कहा कि इसका इस्तेमाल बालिगों और बच्चों, अस्पतालों में गंभीर संक्रमण की वजह से भर्ती मरीजों के इलाज में किया जा सकता है।

CoronaVirus News : आशेचा किरण! कोरोना हरणार ...

देश में कोरोना संक्रमण के मामले-

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या पांच लाख के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वेबसाइट  मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामले 473105 हैं। इसमें से कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 186514 है। इसके अलावा अब तक कोरोना से 271697 मरीज ठीक हो गए हैं। देश भर में इस बीमारी से अब तक 14894 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: Coronavirus: Coronavide drug Remedisiver sent to these 5 states of the country, target to bring 1 lakh injections in next one week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे