Coronavirus: अहमदाबाद में कॉलेज डीन की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित, 100 से अधिक लोगों को किया गया अलग
By भाषा | Updated: March 27, 2020 21:44 IST2020-03-27T21:44:00+5:302020-03-27T21:44:46+5:30
मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल राज्य सरकार के गुजरात मेडिकल एंड एजुकेशन रिसर्च सोसाइटी (जीएमईआरएस) द्वारा संचालित है।

Coronavirus: अहमदाबाद में कॉलेज डीन की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित, 100 से अधिक लोगों को किया गया अलग
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। जिसके बाद डीन और कॉलेज एवं अस्पातल के 100 से अधिक डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों को पृथक कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 55 वर्षीय महिला बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं थी।
मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल राज्य सरकार के गुजरात मेडिकल एंड एजुकेशन रिसर्च सोसाइटी (जीएमईआरएस) द्वारा संचालित है। अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के उपायुक्त ओम प्रकाश ने कहा, ''कल कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं डीन की पत्नी कुछ अन्य अस्पतालों में पैथॉलॉजिस्ट के तौर पर काम करती हैं। हो सकता है कि वह अपने काम के दौरान संक्रमित हो गई हों।''
उन्होंने कहा, ''दो संभावनाए हैं। 15 मार्च को मुंबई से उनके कुछ रिश्तेदार उनके घर आए थे। हो सकता है कि उससे संक्रमण हुआ हो। हमें यह भी पता चला है कि उनकी बहू पिछले महीने सिंगापुर और थाइलैंड से लौटी थीं।'' प्रकाश ने कहा कि उनके संक्रमित होने की पुष्टि हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि उनके पति स्वस्थ हैं और उनमें अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कोई खास लक्षण दिखाई नहीं दिये हैं।
प्रकाश ने कहा, ''कॉलेज के डीन स्वस्थ हैं और उन्हें अलग कर दिया गया है। हमने डीन और उनकी पत्नी के संपर्क में आए 100 से अधिक लोगों को भी ऐहतियातन अलग कर दिया है, जिनमें उनके रिश्तेदार, डॉक्टर और कॉलेज के अन्य कर्मचारी शामिल हैं।''