Coronavirus: खराब जांच किट मामला: चीन की कंपनियों ने कहा- भारतीय एजेंसियों का सहयोग करने के लिए तैयार

By भाषा | Updated: April 25, 2020 05:37 IST2020-04-25T05:37:17+5:302020-04-25T05:37:17+5:30

कंपनी ने कहा कि सटीक परिणाम पाने के लिए किटों को रखे जाने और उनके इस्तेमाल के लिए विशेष दिशा-निर्देश का पालन किया जाना चाहिए।

Coronavirus: Chinese companies ready to cooperate Indian agencies for investigation | Coronavirus: खराब जांच किट मामला: चीन की कंपनियों ने कहा- भारतीय एजेंसियों का सहयोग करने के लिए तैयार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोविड-19 की त्वरित जांच के लिए 5.5 लाख किट की आपूर्ति करने वाली चीन की दो कंपनियों ने कहा कि वह उत्पाद की सटीकता में आ रही शिकायतों की जांच में सहयोग के लिए तैयार है। अलग-अलग बयानों में ग्वांगझु वोंदफो बायोटेक और लिवजोन डायग्नोस्टिक ने कहा कि वह अपने उत्पाद के लिए गुणवत्ता नियम का कड़ाई से पालन करते हैं।

भारत में कोविड-19 की त्वरित जांच के लिए 5.5 लाख किट की आपूर्ति करने वाली चीन की दो कंपनियों ने कहा कि वह उत्पाद की सटीकता में आ रही शिकायतों की जांच में सहयोग के लिए तैयार है।

अलग-अलग बयानों में ग्वांगझु वोंदफो बायोटेक और लिवजोन डायग्नोस्टिक ने कहा कि वह अपने उत्पाद के लिए गुणवत्ता नियम का कड़ाई से पालन करते हैं।

कंपनी ने कहा कि सटीक परिणाम पाने के लिए किटों को रखे जाने और उनके इस्तेमाल के लिए विशेष दिशा-निर्देश का पालन किया जाना चाहिए।

देश की शीर्ष चिकित्सीय अनुसंधान इकाई भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने मंगलवार को राज्यों को सलाह दी थी कि जब तक इस संबंध में वह जांच नहीं कर लेते हैं तब तक दो दिन के लिए इसका इस्तेमाल रोक दिया जाए।

पिछले सप्ताह भारत ने चीन की दो कंपनियों से 5.5 लाख त्वरित एंटबॉडी जांच किट की खरीददारी की थी और इन्हें कई राज्यों में वितरित किया था।

Web Title: Coronavirus: Chinese companies ready to cooperate Indian agencies for investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे