Coronavirus Cases: देश में बढ़ रहा कोरोना कहर, कुल केस 7447, मरने वाले की संख्या 239, अब तक 642 लोग ठीक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 11, 2020 16:32 IST2020-04-11T16:28:06+5:302020-04-11T16:32:16+5:30

देश में कोरोना कहर बढ़ रहा है। महाराष्ट्र में हालात खराब हो रहा है। इस राज्य में मरने वाले की संख्या 100 के पार है। देश भर में मरने वाले की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

Coronavirus Cases Total 7447, 239 deaths, 642 people have been cured so far | Coronavirus Cases: देश में बढ़ रहा कोरोना कहर, कुल केस 7447, मरने वाले की संख्या 239, अब तक 642 लोग ठीक

देशभर में कुल मामले बढ़कर 7447 हो गई है। कल 40 नई मौतें हुए हैं। (photo-ani)

Highlights239 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस के संकट के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है।स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक 642 लोग ठीक हो चुके हैं, कल 1035 नए मामले सामने आए हैं।

नई दिल्लीः देश भर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है।

अब तक देश में 7447 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं 239 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस के संकट के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक 642 लोग ठीक हो चुके हैं, कल 1035 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देशभर में कुल मामले बढ़कर 7447 हो गई है। कल 40 नई मौतें हुए हैं जिससे मरने वालो की संख्या बढ़कर 239 मौतें हो चुकी हैं। COVID19 से बचने के लिए भारत ने तेजी से तैयारी की है। देश में 586 COVID19 समर्पित अस्पताल और 1 लाख से अधिक आइसोलेशन बेड और 11,500 ICU बेड हैं।

गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव, पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि आज गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को आवश्यकता अनुसार सुरक्षा प्रदान करें।

Web Title: Coronavirus Cases Total 7447, 239 deaths, 642 people have been cured so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे