Coronavirus In India: भारत में 25 राज्यों में फैला कोरोना, 26 नये केसों की पुष्टि, आज से 21 दिनों का लॉकडाउन शुरू

By निखिल वर्मा | Updated: March 25, 2020 10:13 IST2020-03-25T10:13:57+5:302020-03-25T10:13:57+5:30

भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अब तक 25 राज्यों में फैल गया है. स्वास्थ्य मंत्रालयों के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा केस केरल और महाराष्ट्र में सामने आए हैं.

coronavirus cases in india rises to 562 active cases stand at 512 covid 19 deaths in india total 9 | Coronavirus In India: भारत में 25 राज्यों में फैला कोरोना, 26 नये केसों की पुष्टि, आज से 21 दिनों का लॉकडाउन शुरू

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsकेरल में कोरोना वायरस के 109 केस जबकि महाराष्ट्र में 101 मामले सामने आए हैं.कोरोना के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को 21 दिन तक घर से नहीं निकलने की सलाह दी है.

भारत में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 562 हो गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में 519 भारतीय हैं जबकि 43 विदेशी नागरिक हैं। भारत में 25 राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में यह वायरस फैल चुका है। अब तक 41 मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है जबकि इस खतरनाक वायरस से अब तक 9 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि दिल्ली में जो दूसरी मौत की बात सामने आई थी, उसका टेस्ट निगेटिव पाया गया है।

इससे पहले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बताया था कि 65 वर्षीय कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत सोमवार (23 मार्च) शाम को हो गई। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मौत को अपने आंकड़ों में शामिल नहीं किया है।

इन राज्यों में हुई मौतें

पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत 23 मार्च को कोरोना वायरस से हुई जबकि पहले इस महामारी से मौत के सात मामले महाराष्ट्र (दो), बिहार, कर्नाटक, दिल्ली, गुजरात और पंजाब में दर्ज किए गए थे।

सबसे ज्यादा मामले केरल में

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस केरल (109) में सामने आए हैं आठ विदेशी शामिल हैं। जबकि तीन विदेशियों सहित 101 संक्रमितों के साथ महाराष्ट्र दूसरा सबसे प्रभावित राज्य है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 41 मरीज हैं जबकि तेलंगाना में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है जिनमें 10 विदेशी हैं। 

राजस्थान में दो विदेशी सहित 32 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उत्तर प्रदेश में एक विदेशी सहित 34 मामले सामने आए हैं। गुजरात में भी एक विदेशी सहित 33 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में एक विदेशी सहित 31 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

हरियाणा में 28 मामले सामने आए हैं जिनमें 14 विदेशी हैं। वहीं पंजाब में 29 मामले सामने आए हैं। लद्दाख में 13 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। तमिलनाडु में दो विदेशी सहित 16 संक्रमित हैं। पश्चिम बंगाल में नौ और आंध्र प्रदेश में 9 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। 

मध्य प्रदेश में नौ और चंडीगढ़ में सात मामले सामने आए हैं। जम्मू-कश्मीर में 7 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड में भी एक विदेशी सहित चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। हिमाचल प्रदेश और बिहार में तीन-तीन मामले और ओडिशा में दो मामले सामने आए हैं। पुडुचेरी, मणिपुर और छत्तीसगढ़ में एक-एक व्यक्ति के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Web Title: coronavirus cases in india rises to 562 active cases stand at 512 covid 19 deaths in india total 9

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे