आंध्रप्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने कहा कोरोना वायरस का खात्मा नहीं हो सकता है, हमें इसके साथ जीना होगा

By भाषा | Published: April 27, 2020 08:13 PM2020-04-27T20:13:37+5:302020-04-27T20:13:37+5:30

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने कोरोना का टीका विकसित नहीं होता तब तक इसे फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र विकल्प है।

Coronavirus can't be eliminated, we have to live with it, says AP CM Jagan Mohan Reddy | आंध्रप्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने कहा कोरोना वायरस का खात्मा नहीं हो सकता है, हमें इसके साथ जीना होगा

आंध्रप्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने कहा कोरोना वायरस का खात्मा नहीं हो सकता है। (फाइल फोटो)

Highlightsआंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि कोरोना वायरस का खात्मा नहीं किया जा सकता है।जगन मोहन रेड्डी ने लोगों से अपील की कि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें क्योंकि प्रसार को रोकने का एकमात्र यही तरीका है।

अमरावती (आंध्रप्रदेश)। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस का खात्मा नहीं किया जा सकता है और संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त एहतियात बरतकर ‘‘हमें इसके साथ रहना होगा।’’

टेलीविजन के माध्यम से राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक वर्ष या इसके बाद ही वायरस का टीका विकसित किया जा सकता है और तब तक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए ‘‘सामूहिक प्रतिरोधक’’ का विकास करना ही एकमात्र विकल्प है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें क्योंकि प्रसार को रोकने का एकमात्र यही तरीका है। वायरस के कारण राज्य में अभी तक 1177 लोग संक्रमित हुए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना को अछूत के तौर पर नहीं देखना चाहिए या लोगों को महसूस करने की जरूरत नहीं है कि इसके साथ हर चीज बर्बाद हो गया। यह सामान्य बुखार की तरह है।’’

उन्होंने कहा कि वृद्ध लोगों और अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित लोगों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, ग्रामीण वालंटियर, पुलिस, साफ-सफाई और राजस्व कर्मचारियों को संकट से लड़ने में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया।

Web Title: Coronavirus can't be eliminated, we have to live with it, says AP CM Jagan Mohan Reddy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे