बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 9, मची खलबली, बिहार के स्वास्थ्य महकमे की खुल रही है पोल 

By एस पी सिन्हा | Published: March 27, 2020 05:10 PM2020-03-27T17:10:12+5:302020-03-27T17:10:12+5:30

स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी है कि कल तक राज्य में कोरोना के कुल 7 पॉजिटिव केस थे. जिनकी संख्या आज 9 हो गई है. 2 नए मरीज जो आज मिले हैं, उनमें एक सीवान का है.

Coronavirus bihar updates positive patients 9, there was a stir, the health department of Bihar is being exposed | बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 9, मची खलबली, बिहार के स्वास्थ्य महकमे की खुल रही है पोल 

बिहार में कोरोना वायरस ताजा अपडेट

पटना: बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब लगातार बढ़ती ही जा रही है.  बिहार पॉजिटिव दो और मरीज मिले हैं, जिससे राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढकर नौ हो गई है. इससे पहले राज्य में कुल 7 मामले थे. पटना रे राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरएमआरआई) की जांच में इस बात की पुष्टि की गई है. ये दोनों ही मरीज फिलहाल एनएमसीएच में भर्ती हैं. दोनों ही पुरुष हैं और इनमें एक पटना के जगनपुरा स्थित उसी सरनाम अस्पताल का कर्मी है, जहां मुंगेर के कोरोना पॉजिटिव युवक का डायलिसिस किया गया था. 

पटना के आरएमआरआई के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने बताया कि आज जिन दो कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट सस्पेक्टेड थी उसे कंफर्म कर लिया गया है और दोनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. ये दोनों मरीज पटना के एनएमसीएच के आईडीएच में भर्ती हैं. इस तरह अब बिहार में कोरोना पॉजिटिव के नौ केस कंफर्म हो चुके हैं, जिसमें से एक युवक की मौत हो चुकी है.

डॉक्टर दास से फोन पर बात हुई ऑडियो से मिली जानकारी के अनुसार खेमनीचक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती पूर्व में एम्स में कोरोना पॉजिटिव मृतक युवक के संपर्क में आए एक और अस्पताल कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है तो वहीं दूसरी पॉजिटिव रिपोर्ट सीवान निवासी एक युवक की आई है जो दुबई से लौटा था. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी है कि कल तक राज्य में कोरोना के कुल 7 पॉजिटिव केस थे. जिनकी संख्या आज 9 हो गई है. 2 नए मरीज जो आज मिले हैं, उनमें एक सीवान का है. जबकि दूसरा नालंदा का. नालंदा का व्यक्ति एक अस्पताल में काम करता था, जहां मुंगेर के सैफ अली को डायलिसिस के लिए भर्ती किया गया था. उसके संपर्क में आने की वजह से नालंदा वाले व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हुआ है. सीवान का व्यक्ति हाल ही में दुबई से लौटा है. 

यहां बता दें कि मुंगेर के मृतक कोरोना पॉजिटिव के रिश्तेदारों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें से एक महिला और एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. आज सुबह दो और कोरोना पॉजिटिव केस मिले जिसमें से एक मुंगेर के उसी युवक के संपर्क में आया था. इस खबर ने बिहार के स्वास्थ्य महकमे की पोल खोल दी है, क्योंकि अगर मुंगेर से आए कोरोना पॉजिटिव युवक के इलाज में सावधानी और सतर्कता बरती गई होती तो ये हाल ना होता.

उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना वायरस से मृत हुए एक मात्र युवक मुंगेर का रहने वाला था और वह कतर से भारत लौटा था. वह किडनी पेशेंट भी था और एम्स में भर्ती किए जाने से पहले उसका डायलिसिस 19 मार्च को पटना के जगनपुरा स्थित सरनाम अस्पताल में हुआ था. इसके बाद उसे पटना एम्स में भर्ती किया गया था, जहां उसकी मौत के बाद आई रिपोर्ट में वह कोराना पॉजिटिव पाया गया था. बिहार में पाए गए अब तक 9 मरीजों में से इस युवक के अलावा एक महिला और बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव है और अब सरनाम अस्पताल का वॉर्ड बॉय और अन्य एक कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

जाहिर है बिहार के कुल कोरोना मरीजों में से चार लोग इसी मृत युवक के संपर्क में आया है. इस बात की जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सरनाम अस्पताल के कई और कर्मियों की जांच करने का फैसला किया है. आज सरनाम अस्पताल के वार्ड बॉय के की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ की. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अस्पताल के 30 कर्मियों का सैम्पल लिया जाएगा और जांच करवाई जाएगी.

Web Title: Coronavirus bihar updates positive patients 9, there was a stir, the health department of Bihar is being exposed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे