Coronavirus Bihar Update: बिहार में कोरोना संक्रमण के 117 नए मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 5364

By अनुराग आनंद | Published: June 9, 2020 02:20 PM2020-06-09T14:20:01+5:302020-06-09T14:20:01+5:30

बिहार में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 2700 से अधिक हैं।

Coronavirus Bihar update: 117 new cases of corona infection in Bihar, number of infected in the state 5364 | Coronavirus Bihar Update: बिहार में कोरोना संक्रमण के 117 नए मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 5364

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsआइजीआइएमएस में एडवांस मॉलिक्यूलर जेनेटिक लैब की स्थापना की गई है। इस लैब में अलग-अलग मानव शरीर पर कोरोना के असर की भी जानकारी एकत्रित की जाएगी।जिस गति से कोरोना से महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली अथवा अन्य राज्यों में मृत्यु हुई है, उसके अपेक्षा बिहार में अब तक यह कम है।

पटना: देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। बिहार में भी कोरोना के मामले में काफी तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के 117 नए मामले सामने आए हैं। अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5364 हो गई है। 

वहीं, सोमवार को भी एक मरीज की मौत हो गई। मृतक दरभंगा का रहने वाला था। यह कोरोना से 32वीं मौत थी। दूसरी ओर सोमवार को महामारी की चपेट में आए 137 मरीज स्वस्थ हो गए। 5364 मरीजों में अब तक 2542 लोग ठीक हुए हैं। यह संख्या करीब-करीब कुल संक्रमितों की आधी है। इनमें एक्टिव केस की संख्या 2700 से अधिक हैं।

बिहार की आबादी में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब .04 फीसद है

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में भले ही कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बावजूद इससे परेशान होने की या फिर डरने की दरकार नहीं है। पिछले साढ़े तीन महीने में कोरोना के करीब पांच हजार मामले मिले हैं। राज्य की आबादी में यह संख्या करीब .04 फीसद है। बिहार की आबादी अभी 12.50 करोड़ है। स्वास्थ्य विभाग ने 7 मार्च से 8 जून के बीच 1,02,318 सैंपल की जांच की है, जिसमें 5.12 फीसद लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।

सीएम नीतीश कुमार ने दिए दिशा निर्देश

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, जिसमें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सजग और सतर्क रहने के निर्देश दिए।

बिहार में कोरोना से मृत्यु दर कम, होगी रिसर्च 

आइजीआइएमएस के निदेशक डॉक्टर एनआर विश्वास ने बताया कि इसके लिए आइजीआइएमएस में एडवांस मॉलिक्यूलर जेनेटिक लैब की स्थापना की गई है। इस लैब में अलग-अलग मानव शरीर पर कोरोना के असर की भी जानकारी एकत्रित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि उन कारणों की भी खोज होगी, जिसके कारण बिहार के लोगों पर अन्य राज्यों की अपेक्षा कोरोना का कहर कम पड़ रहा है। जिस गति से कोरोना से महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली अथवा अन्य राज्यों में मृत्यु हुई है, उसके अपेक्षा बिहार में यह कम क्यों है? इसके लिए महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली के कोरोना संक्रमितों के जीन की तुलना बिहार के संक्रमितों के जीन से की जाएगी। जो जीन कोरोना को कमजोर कर रहा है, उसको विकसित करने का प्रयास भी किया जाएगा। 

Web Title: Coronavirus Bihar update: 117 new cases of corona infection in Bihar, number of infected in the state 5364

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे