Coronavirus: कोरोना के कहर के चलते टला बिहार विधान परिषद का चुनाव, 17 सीटों के लिए होना था मतदान

By एस पी सिन्हा | Updated: April 5, 2020 00:48 IST2020-04-05T00:48:13+5:302020-04-05T00:48:13+5:30

बिहार विधान परिषद की कुल 75 सीटों में से 17 सीटों पर निर्वाचित होने वाले सदस्यों का कार्यकाल छह मई, 2020 में पूरा हो रहा है. रिक्त होने वाली सीटों में विधानसभा कोटे से निर्वाचित भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी और विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रसीद की सीटें भी शामिल हैं.

Coronavirus: Bihar Legislative Council Election postponed due to Corona Outbreak | Coronavirus: कोरोना के कहर के चलते टला बिहार विधान परिषद का चुनाव, 17 सीटों के लिए होना था मतदान

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार विधान परिषद की रिक्त होनेवाली 17 सीटों पर होने वाले चुनाव को कोरोना वायरस के कहर के चलते अब टाल दिया गया है. चुनाव आयोग ने तत्काल प्रभाव से रिक्त होने वाली इन सभी सीटों पर निर्वाचन का कार्यक्रम स्थगित करने का आदेश दिया है.

बिहार विधान परिषद की रिक्त होनेवाली 17 सीटों पर होने वाले चुनाव को कोरोना वायरस के कहर के चलते अब टाल दिया गया है. चुनाव आयोग ने तत्काल प्रभाव से रिक्त होने वाली इन सभी सीटों पर निर्वाचन का कार्यक्रम स्थगित करने का आदेश दिया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित है. ऐसे में चुनाव कराना मुमकिन नहीं है.

बता दें कि रिक्त होनेवाली सीटों में नौ सीटें विधानसभा कोटे से हैं, जबकि चार शिक्षक और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की हैं. 

बताया जाता है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए वर्तमान परिस्थिति में सामाजिक दूरी को बनाये रखने की अधिसूचना जारी की है. ऐसे में बिहार विधान परिषद के होनेवाले मतदान के दिन लोगों की भीड़ को रोका नहीं जा सकता है. ऐसी स्थिति में चुनाव कराना संभव नहीं है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान स्थिति की समीक्षा के बाद ही चुनाव के कार्यक्रम पर विचार किया जायेगा.

बिहार विधान परिषद की कुल 75 सीटों में से 17 सीटों पर निर्वाचित होने वाले सदस्यों का कार्यकाल छह मई, 2020 में पूरा हो रहा है. रिक्त होने वाली सीटों में विधानसभा कोटे से निर्वाचित भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी और विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रसीद की सीटें भी शामिल हैं.

इनके अलावा विधानसभा के माध्यम से निर्वाचित होने वाले वैसे सदस्य, जिनका कार्यकाल मई, 2020 में पूरा हो रहा है, उसमें कृष्ण कुमार सिंह, संजय प्रकाश, राधा मोहन शर्मा, प्रशांत कुमार शाही (पीके शाही), सतीश कुमार, सोनेलाल मेहता और हीरा प्रसाद बिंद की सीट शामिल हैं.

जबकि विधान परिषद की आठ सीटों का कार्यकाल भी मई, 2020 में पूरा हो रहा है. इनमें चार निर्वाचन शिक्षक निर्वाचन और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्य शामिल हैं. स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से देवेश चंद्र ठाकुर, दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से दिलीप कुमार चौधरी व कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से डा. एनके यादव की सीटें शामिल हैं.

इसी तरह से शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रो. नवल किशोर यादव, तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजय कुमार सिंह, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से केदार नाथ पांडेय और दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से मदन मोहन झा का कार्यकाल पूरा हो रहा है. लेकिन कोरोना के चलते अब चुनाव अपने तय वक्त पर नहीं हो पायेंगे.
 

Web Title: Coronavirus: Bihar Legislative Council Election postponed due to Corona Outbreak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे