अमेरिका सहित Coronavirus प्रभावित देशों से लौटे 513 लोगों ने बढ़ाई मुसीबत, अब प्रशासन कर रहा ट्रैकिंग

By भाषा | Updated: March 27, 2020 15:18 IST2020-03-27T15:18:08+5:302020-03-27T15:18:08+5:30

विदेश से आने वालों के साथ-साथ विभिन्न प्रदेशों से करीब 7 हजार लोग बलरामपुर वापस लौटे हैं। ऐसे में व्यापक तैयारियां भी कर ली गयी हैं और जिले के 101 पंचायत स्तर पर 10-10 बिस्तरों का अस्थायी वार्ड भी बनाया जा रहा है।

Coronavirus: Balrampur administration monitoring 513 people who have returned from abroad corona covid-19 | अमेरिका सहित Coronavirus प्रभावित देशों से लौटे 513 लोगों ने बढ़ाई मुसीबत, अब प्रशासन कर रहा ट्रैकिंग

अमेरिका सहित Coronavirus प्रभावित देशों से लौटे 513 लोगों ने बढ़ाई मुसीबत, अब प्रशासन कर रहा ट्रैकिंग

बलरामपुर (उप्र) जिले में हाल ही में विदेशों से आए 513 लोगों पर स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं। ऐसे लोगों से सतर्कता बरतने के लिये उन्हें जागरूक करने की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, पुलिस, आशा कार्यकर्ताओं और नगर पालिका कर्मियों को सौंपी गयी है।

जिलाधिकारी के. करुणेश ने शुक्रवार को बताया कि एक जनवरी से 25 मार्च तक 513 लोग विभिन्न देशों से जिले मे आए हैं। इनमें यूएई से 208,बहरीन से 5, जॉर्डन से 4, कुवैत से 27,मलेशिया से 3, ओमान से 99, कतर से 42, सऊदी अरब से 125 लोग आए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि इनमें से कई ऐसे देशों से भी आए हैं जो कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि इनमें कुछ ऐसे भी देश हैं, जो सूची मे शामिल नहीं हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद क्षेत्रों मे एएनएम,आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से विदेश और अन्य राज्यों से ये लोगों की ट्रैकिंग कराई जा रही है।

करुणेश ने बताया कि विदेश से आने वालों के साथ-साथ विभिन्न प्रदेशों से करीब 7 हजार लोग बलरामपुर वापस लौटे हैं। ऐसे में व्यापक तैयारियां भी कर ली गयी हैं और जिले के 101 पंचायत स्तर पर 10-10 बिस्तरों का अस्थायी वार्ड भी बनाया जा रहा है ताकि आपात स्थिति में किसी भी हालात से निपटा जा सके।

Web Title: Coronavirus: Balrampur administration monitoring 513 people who have returned from abroad corona covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे