लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले के दोषियों को हो सकती है 7 साल तक की सजा, लग सकता है 5 लाख रुपये तक जुर्माना

By सुमित राय | Updated: April 22, 2020 15:50 IST

स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए अध्यादेश लेकर आई है और इसे गैरजमानती अपराध की श्रेणी में रखा गया है।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्र सरकार स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले को लेकर एक अध्यादेश लेकर आई है।केंद्र सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले को गैरजमानती अपराध की श्रेणी में रखा गया।मेडिकल टीम पर हमला करने पर 3 महीने से 5 साल की सजा और 50 हजार से 2 लाख रुपये तक का जुर्माना होगा।

कोरोना वायरस का संक्रमण देश में लगातार बढ़ता जा रहा है और इस बीच इसके बचाव में लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर लगातार हमले की खबर आ रही है। अब केंद्र सरकार ने इसके खिलाफ बड़ा कदम उठाया है और एक अध्यादेश लेकर आई है। स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला गैरजमानती अपराध की श्रेणी में रखा गया है।

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, "आरोग्य कर्मियों के खिलाफ होने वाले हमलों और उत्पीड़न को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनकी सुरक्षा के लिए सरकार पूरा संरक्षण देने वाला अध्यादेश जारी करेगी। प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर के बाद ये तुरंत प्रभाव से जारी होगा।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, "मेडिकल टीम पर हमला करने पर 3 महीने से 5 साल की सजा और 50 हजार से 2 लाख रुपये तक का जुर्माना होगा। अगर गंभीर नुकसान हुआ है तो 6 महीने से 7 साल की सजा का प्रावधान और जुर्माना 1 लाख से 5 लाख रुपये है।" इसके अलावा प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि अध्यादेश के अनुसार, अगर हमले में किसी स्वास्थ्यकर्मी की गाड़ी का नुकसान होता है तो मार्केट वैल्यू का दोगुना ज्यादा भरपाई की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री ने बताया, "मेडिकलकर्मियों पर हमला करने वालों को जमानत नहीं मिलेगी और 30 दिन के अंदर इसकी जांच पूरी होगी, जबकि 1 साल के अंदर फैसला लाया जाएगा।"

उन्होंने बताया कि देश में अब 723 कोविड अस्पताल हैं, जिसमें लगभग 2 लाख बैड तैयार हैं। इनमें 24 हजार आईसीयू बेड हैं और 12 हजार 190 वेंटिलेटर हैं, जबकि 25 लाख से अधिक N95 मास्क भी हैं और 2.5 करोड़ के ऑर्डर दिए जा चुके हैं।

भारत में संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस से 19984 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 640 लोगों की मौत हो गई है और 3870 लोग ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और कोरोना के 15474 एक्टिव केस मौजूद हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित

देशभर में सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में सामने आया है और राज्य में अब तक 5218 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 251 लोगों की मौत हो गई है और 722 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले मुंबई और पुणे से आए हैं।

दिल्ली-गुजरात में आए 2 हजार से ज्यादा मामले

दिल्ली और गुजरात में भी कोरोना से 2 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली में 2156 लोग चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 47 लोगों की मौत हो गई है और 611 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं गुजरात में 2178 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 90 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 139 लोग ठीक हुए हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसप्रकाश जावड़ेकर
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट