Coronavirus: राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने जरूरतमंद परिवारों के लिये एकमुश्त 310 करोड़ रूपये की राशि जारी की

By भाषा | Updated: March 26, 2020 06:32 IST2020-03-26T06:32:22+5:302020-03-26T06:32:22+5:30

पात्र परिवारों का चयन जन आधार डाटा बेस के आधार पर किया गया है। चयनित परिवारों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से एक-एक हज़ार रुपये जमा होंगे और इसकी सूचना उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।

Coronavirus: Ashok Gehlot govt in Rajasthan releases a lump sum of Rs 310 crore for needy families | Coronavirus: राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने जरूरतमंद परिवारों के लिये एकमुश्त 310 करोड़ रूपये की राशि जारी की

राजस्थान के मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान सरकार ने बुधवार को प्रदेश के ज़रूरतमंद परिवारों के खातों में प्रति परिवार एक-एक हज़ार रुपये जमा कराने के लिए एकमुश्त 310 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है।क सरकारी बयान के अनुसार लोगों के हाथों में नकदी पहुंचने से वे अब अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा कर सकेंगे।

राजस्थान सरकार ने बुधवार को प्रदेश के ज़रूरतमंद परिवारों के खातों में प्रति परिवार एक-एक हज़ार रुपये जमा कराने के लिए एकमुश्त 310 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। एक सरकारी बयान के अनुसार लोगों के हाथों में नकदी पहुंचने से वे अब अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा कर सकेंगे।

पात्र परिवारों का चयन जन आधार डाटा बेस के आधार पर किया गया है। चयनित परिवारों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से एक-एक हज़ार रुपये जमा होंगे और इसकी सूचना उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।

राज्य सरकार ने कलेक्टरों को अतिरिक्त राशि जारी की है। जयपुर कलेक्टर को एक करोड़ रुपये, अन्य संभागीय मुख्यालयों के कलेक्टरों को 75-75 लाख रुपये जबकि शेष जिलों को 50-50 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में घोषणा 23 मार्च को की थी।

Web Title: Coronavirus: Ashok Gehlot govt in Rajasthan releases a lump sum of Rs 310 crore for needy families

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे