Coronavirus: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का एक और मामला आया सामने, कुल संख्या हुई 40

By भाषा | Updated: April 18, 2020 20:23 IST2020-04-18T20:23:23+5:302020-04-18T20:23:23+5:30

Coronavirus: Another case of corona virus came to the fore in Himachal Pradesh, the total number was 40 | Coronavirus: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का एक और मामला आया सामने, कुल संख्या हुई 40

Coronavirus: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का एक और मामला आया सामने, कुल संख्या हुई 40

Highlightsराज्य में 22 व्यक्ति अभी भी संक्रमित हैं और विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है। संक्रमण का शिकार हुआ व्यक्ति ऊना जिले में अंब क्षेत्र का निवासी है और वह तबलीगी जमात का सदस्य है।

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ऊना के उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि संक्रमण का शिकार हुआ व्यक्ति ऊना जिले में अंब क्षेत्र का निवासी है और वह तबलीगी जमात का सदस्य है।

उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति हाल ही में दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटा था। कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा कि व्यक्ति पिछले महीने निजामुद्दीन में जमात के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राजपुर जसवां पंचायत क्षेत्र स्थित जमन कुआली गांव में अपने घर आठ या नौ मार्च को लौटा था।

उन्होंने कहा, “हम आश्चर्यचकित हैं कि निजामुद्दीन मरकज से लौटने के एक महीने से अधिक समय के बाद व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया होगा। हम उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।” राज्य में 22 व्यक्ति अभी भी संक्रमित हैं और विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है। 

Web Title: Coronavirus: Another case of corona virus came to the fore in Himachal Pradesh, the total number was 40

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे