Coronavirus: टी-सीरीज का एक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित, दफ्तर किया गया सील

By भाषा | Updated: May 11, 2020 05:46 IST2020-05-11T05:46:38+5:302020-05-11T05:46:38+5:30

कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार कुछ कर्मचारी अंधेरी स्थित कार्यालय परिसर में ठहरे हुए हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये अब उसे सील कर दिया गया है।

Coronavirus: A T-series worker infected with covid-19, office sealed | Coronavirus: टी-सीरीज का एक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित, दफ्तर किया गया सील

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमुंबई मे म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के एक कर्मचारी के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद उसका कार्यालय सील कर दिया गया है।कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार कुछ कर्मचारी अंधेरी स्थित कार्यालय परिसर में ठहरे हुए हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये अब उसे सील कर दिया गया है।

मुंबई मे म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के एक कर्मचारी के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद उसका कार्यालय सील कर दिया गया है।

कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार कुछ कर्मचारी अंधेरी स्थित कार्यालय परिसर में ठहरे हुए हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये अब उसे सील कर दिया गया है।

प्रवक्ता ने कहा, ''उनमें से कुछ प्रवासी कामगार हैं, जो अपने घर नहीं जा सके। कार्यालय के भवन में उनके लिये कमरे, रसोई और अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उनमें से एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।''

उन्होंने कहा, ''दो-तीन लोगों की जांच की गई है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। बीएमसी ने सुरक्षा कारणों से कार्यालय को सील कर दिया है।'' 

Web Title: Coronavirus: A T-series worker infected with covid-19, office sealed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे