अहमदाबाद में 85 फीसदी दिहाड़ी श्रमिक लॉकडाउन से प्रभावित, ज्यादातर की कमाई खत्म

By भाषा | Published: May 8, 2020 12:14 PM2020-05-08T12:14:29+5:302020-05-08T12:14:29+5:30

आईआईएम-अहमदाबाद ने शहर के वैसे 500 घरों को लेकर सर्वेक्षण किया जो प्रति महीना 19,500 रुपये से कम कमाते हैं। सर्वेक्षण में यह बात सामने आई कि कम से कम 85 फीसदी परिवार ऐसे हैं जो नियमित रूप से कमाई नहीं कर पा रहे हैं।

coronavirus: 85 percent daily wage workers in Ahmedabad affected by lockdown | अहमदाबाद में 85 फीसदी दिहाड़ी श्रमिक लॉकडाउन से प्रभावित, ज्यादातर की कमाई खत्म

अहमदाबाद में 85 फीसदी मजदूर लॉकडाउन से प्रभावित हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsगुजरात के अहमदाबाद शहर में कोविड-19 बंद की वजह से कम से कम 85 फीसदी दिहाड़ी श्रमिकों की नियमित आय प्रभावित हुई है।भारतीय प्रबंधन संस्थान की ओर से कराए गए एक सर्वेक्षण में यह आंकड़ें सामने आए हैं।

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोविड-19 बंद की वजह से कम से कम 85 फीसदी दिहाड़ी श्रमिकों की नियमित आय प्रभावित हुई है। भारतीय प्रबंधन संस्थान की ओर से कराए गए एक सर्वेक्षण में यह आंकड़ें सामने आए हैं। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए मार्च से ही देशव्यापी बंद जारी है जिसकी वजह से कई अकुशल और दिहाड़ी श्रमिकों से रोजगार के साधन छिन गए हैं।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि आईआईएम-अहमदाबाद ने शहर के वैसे 500 घरों को लेकर सर्वेक्षण किया जो प्रति महीना 19,500 रुपये से कम कमाते हैं। सर्वेक्षण में यह बात सामने आई कि कम से कम 85 फीसदी परिवार ऐसे हैं जो नियमित रूप से कमाई नहीं कर पा रहे हैं और उनमें से ज्यादातर की कमाई बंद के दौरान खत्म हो चुकी है या खत्म हो जाएगी।

अध्ययन के अनुसार ज्यादातर परिवारों की महीने की कमाई (10,000 रुपये से 15,000 रुपये) खत्म हो चुकी है। सर्वेक्षण में 500 परिवारों में से 54 फीसदी परिवारों का कहना है कि वह पहले तीन वक्त का खाना खाते थे जिसे अब कम करके दो वक्त का कर दिया गया है।

वहीं 60 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्होंने कहा कि बंद के दौरान जिंदगी चलाने के लिए उनके पास पर्याप्त राशन नहीं है। यह सर्वेक्षण 24 मार्च से नौ अप्रैल के बीच में किया गया। इन परिवारों में बस चालकों, ऑटोरिक्शा चालकों, दिहाड़ी श्रमिक, प्लंबर और सब्जी विक्रेताओं के परिवार शामिल हैं क्योंकि बंद की वजह से व्यापक स्तर पर ऐसे लोगों की कमाई प्रभावित हुई है।

यह अध्ययन आईआईएम-ए के शोधकर्ताओं ने प्रोफेसर अंकुर सरीन के नेतृत्व में किया। 

Web Title: coronavirus: 85 percent daily wage workers in Ahmedabad affected by lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे