Coronavirus: दिल्ली में कोरोना वायरस के 76 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 3,515

By भाषा | Published: May 1, 2020 05:45 AM2020-05-01T05:45:53+5:302020-05-01T05:45:53+5:30

बुधवार तक, राष्ट्रीय राजधानी में 3,439 मामले और 56 मौतों की पुष्टि हुई थी। इनमें से 1,094 रोगी ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,362 लोगों का इलाज चल रहा है।

Coronavirus: 76 new cases of COVID-19 reported in Delhi, number of infected increased to 3515 | Coronavirus: दिल्ली में कोरोना वायरस के 76 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 3,515

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 3,515 हो गई, जबकि तीन और लोगों की मौत इससे हुई हैं। दिल्ली सरकार ने ये आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों में कहा गया कि बृहस्पतिवार को 76 नए मामले सामने आए, जबकि तीन लोगों ने वायरस से संक्रमित होने के कारण दम तोड़ दिया।

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 3,515 हो गई, जबकि तीन और लोगों की मौत इससे हुई हैं। दिल्ली सरकार ने ये आंकड़े जारी किए हैं।

आंकड़ों में कहा गया कि बृहस्पतिवार को 76 नए मामले सामने आए, जबकि तीन लोगों ने वायरस से संक्रमित होने के कारण दम तोड़ दिया।

बुधवार तक, राष्ट्रीय राजधानी में 3,439 मामले और 56 मौतों की पुष्टि हुई थी। इनमें से 1,094 रोगी ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,362 लोगों का इलाज चल रहा है।

सरकार पूर्वी दिल्ली के एक निषिद्ध क्षेत्र से सील हटाएगी

दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को पूर्वी जिले में एक कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्र से सील हटाने करने का फैसला किया क्योंकि इस क्षेत्र से पिछले चार हफ्तों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पूर्वी दिल्ली में वर्धमान अपार्टमेंट सरकार द्वारा सील हटाये जाने वाला दूसरा निषिद्ध क्षेत्र है। इससे पहले मंसारा अपार्टमेंट से सील हटायी गयी थी, यह अपार्टमेंट भी भी पूर्वी जिले में पड़ता है।

बयान में कहा गया, ‘‘यह दिल्ली सरकार के 'ऑपरेशन शील्ड' के सफल कार्यान्वयन के बाद संभव हुआ है।’’

दिल्ली सरकार आजादमंडी में व्यापारियों एवं श्रमिकों की कोविड-19 जांच के लिए दो टीम तैनात करेगी

दिल्ली सरकार ने आजादपुर थोक सब्जी मंडी में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद वहां व्यापारियों एवं श्रमिकों की कोविड-19 जांच के लिए दो मेडिकल टीम तैनात करने का निर्णय लिया है।

अब तक मंडी में कोविड-19 संक्रमण के 16 मामले सामने आ चुके हैं। एशिया के इस सबसे बड़े सब्जी एवं फल थोक बाजार में अबतक एक व्यापारी की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और उसे अस्पताल ले जाया गया। एक निगरानी दल यह पता करने में जुट गया है कि उसके संपर्क में कौन कौन आया था।’’ अधिकारियों के अनुसार दो मेडिकल टीम आजादपुर मंडी में तैनात की गयी है।

टीम में एक डॉक्टर, प्रयोगशाला तकनीशियन और नर्स है। मंडी में कोविड-19 के मामले बढ़ते जाने के बीच उनके संपर्क में आये सैंकड़ों लोग पृथक वास में भेजे गये हैं। नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और भीड़भाड़ रोकने एवं एक दूसरे से दूरी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।

Web Title: Coronavirus: 76 new cases of COVID-19 reported in Delhi, number of infected increased to 3515

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे